15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

झुग्गी और अथाह गरीबी, 20 रुपये में देखा औरत का सौदा, बड़े होकर पलट दी कायनात, 61 की उम्र में है प्रेमिका का इंतजार

Must read



मुंबई. बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली अपनी तरह के इकलौते डायरेक्टर हैं. कलरफुल सेट, मंहगी ड्रेस और कहानी के तड़के के साथ बीते 20 साल से ‘संजय लीला भंसाली’ (Sanjay Leela Bhansali) अपने जादू का दीवाना बनाए हुए हैं. संजय लीला भंसाली बॉलीवुड को कई शानदार और सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. करीब 20 साल से अपनी फिल्म मेकिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाले संजय लीला भंसाली को भारत सरकार ने 2015 में सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘पद्मश्री’ अवॉर्ड से सम्मानित किया था. संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई बेवसीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (heeramandi: the diamond bazaar) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अपने करियर में 10 से ज्यादा ‘फिल्मफेयर’ अवॉर्ड और ‘बाफ्टा’ (Baafta) नॉमिनेशन में चुने गए संजय लीला भंसाली की असल जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. संजय लीला भंसाली की फिल्मों की कहानियां और उनके किरदार काफी अलग होते हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्मों में औरतों का एक अहम स्थान होता है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article