Last Updated:
पायल रोहतगी के सोशल मीडिया पोस्ट से तलाक की अफवाहें उड़ीं, लेकिन संग्राम सिंह ने स्पष्ट किया कि तलाक नहीं हो रहा. पायल ने चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन किया, नई डायरेक्टर सुनीता कुमारी सिंह होंगी.
हाइलाइट्स
- संग्राम सिंह ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया.
- पायल रोहतगी ने चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन किया.
- सुनीता कुमारी सिंह नई डायरेक्टर होंगी.
अब इन सब बातों पर विराम लगाते हुए संग्राम सिंह ने कहा कि “हमारे बीच तलाक की कोई बात दूर -दूर तक नही हैं. हम 14 साल से साथ मे हैं हमेशा रहेंगे. मेरा फोकस सिर्फ अच्छे कामों में होता है. मैं इन तलाक की बातों पर ध्यान भी नहीं दे रहा. बस लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं.’ बता दें संग्राम और पायल की शादी को तीन साल हो चुके हैं. आज के ही दिन 9 जुलाई 2022 में दोनों ने सात फेरे लिए थे.
View this post on Instagram