-2.6 C
Munich
Wednesday, January 22, 2025

शेर की तरह चल रहे थे सैफ अली खान, जब खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल.. डॉक्टर से लेकर ऑटोवाले ने बताई उस रात की कहानी

Must read


Last Updated:


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी. इस घटना में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. आनन फानन में बेटे इब्राहिम अली खान उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टर ने बताया है कि उस…और पढ़ें

सैफ की हालत में है सुधार

हाइलाइट्स

  • सैफ अली खान पर चोरी के प्रयास के दौरान हमला.
  • घायल अवस्था में भी सैफ ने दिखाया साहस.
  • डॉक्टरों के अनुसार, सैफ की हालत में सुधार.

नई दिल्ली. मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है. शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब अभिनेता को अस्पताल लाया गया था तब वह खून से लथपथ थे, लेकिन इस हालत में भी शेर की तरह चल रहे थे.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में चोरी के प्रयास के दौरान चाकू मारे जाने की खबर ने कई लोगों को हैरान कर दिया था. यह कथित तौर पर गुरुवार सुबह करीब 2.30 बजे घटी. कहा जाता है कि संदिग्ध आवाज से जागे सैफ अली खान को हमलावर का सामना करने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था. अब डॉक्टर और ऑटो वाले का बयान भी सामने आ गया है.

ऑटो वाले ने सुनाई दर्दनाक कहानी
वारदात वाली रात जिस ऑटो रिक्शा में सैफ अली खान अपने बेटे संग अस्पताल पहुंचे अब उस ऑटो वाले ने पूरा हाल बताया है. उस रात की घटना थी, अचानक एक औरत काफी परेशान हो कर मुझे रोक, जल्दी मेरे ऑटो में 3 लोग बैठे, एक छोटा बच्चा था, एक औरत थी और एक आदमी घायल था. सैफ ने सफेद कुर्ता पहन रखा था और खून निकल रहा था, मुझे कहा गया कि लीलावती चलो, मैं तुरंत ऑटो लेकर भागा और लीलावती पहुंचा. जब वह ऑटो से निकले और बोले कि स्ट्रेचर लाओं मैं सैफ अली खान हूं, तब मुझे पता चला कि घायल आदमी सैफ अली खान है.’

डॉक्टर ने बताया कि शेयर की तरह चल रहे थे सैफ
आईएएनएस के मुताबिक डॉक्टर नीरज ने बताया, ‘एक बात आप सभी को बताना बहुत जरूरी है. जब सैफ साहब अस्पताल आए थे तब मैं उन डॉक्टर्स में शामिल था, जो उनसे सबसे पहले मिले थे. उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे, उनके साथ उनका बेटा था. उन्होंने आगे कहा मुझे लगता है कि फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात होती है और रियल लाइफ में अलग. घर में आपके ऊपर अटैक हुआ तो उन्होंने एकदम सच्चे हीरो जैसा एक्ट किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर नीरज के साथ अभिनेता की सर्जरी करने वाले लीलावती के चीफ सर्जन डॉक्टर नीतिन डांगे, ट्रस्टी प्रशांत मेहता समेत पूरी टीम मौजूद रही थी.

डॉक्टर नीतिन डांगे ने बताया, ‘सैफ की हालत में सुधार है और उनकी तबियत ठीक है. वो काफी अच्छे से काम कर रहे हैं. उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बताने के साथ हमने उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया है. उनके स्पाइन में इंजरी है, जो रिकवर हो रही है. हालांकि, इसमें इंफेक्शन का चांस रहता है, जिस वजह से उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे. जल्द पूरी तरह से ठीक होने के लिए सैफ को आराम की जरूरत है. हमने उन्हें आराम की सलाह दी है. आज सैफ चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और न ही ज्यादा दर्द हुआ. वह ठीक हैं. ‘

homeentertainment

शेर की तरह चल रहे थे सैफ अली खान, जब खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल..



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article