3.5 C
Munich
Monday, January 20, 2025

सैफ अली खान से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सितारे, लीलावती के लिए रवाना हुए शाहरुख खान, सिद्धार्थ आनंद ने भी लिया हालचाल

Must read


Last Updated:

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर बुधवार देर रात को जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल में एक्टर की सर्जरी हुई जिसके बाद वो अब खतरे से बाहर हैं. इस मुश्किल वक्त में सैफ अली…और पढ़ें

सैफ अली खान से मिलने के लिए बॉलीवुड सितारे हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं.

नई दिल्ली. सैफ अली खान पर बुधवार देर रात को जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. घर में चोरों के साथ हुई हाथापाई के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से वार हुआ जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. लीलावती में सैफ अली खान की सर्जरी हुई और अब वो खतरे से बाहर हैं. एक्टर के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद है और इंडस्ट्री के उनके दोस्त भी उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं.

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल हो ना हो’ में सैफ अली खान के साथ नजर आए शाहरुख खान भी अपने दोस्त से मिलने के लिए लीलावती पहुंचे हैं. पैपराजी फिल्मीज्ञान ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का अस्पताल के लिए रवाना होते हुए एक वीडियो शेयर किया है. किंग खान और सैफ अली खान काफी पुराने दोस्त हैं. वहीं शाहरुख, छोटे नवाब की पत्नी करीना के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

सिद्धार्थ आनंद हॉस्पिटल के बाहर हुए स्पॉट
शाहरुख खान के अलावा सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी उनसे मिलने पहुंचे. सिद्धार्थ को अस्पताल जाते हुए स्पॉट किया गया. सैफ अली खान ने पिछले साल सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की थी.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article