0.6 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

मुस्लिम एक्टर से शादी पर ऋचा ने झेली आलोचना, मां बनने से पहले छलका एक्ट्रेस का दर्द, बोलीं- ‘धर्म जाति सब…’

Must read


नई दिल्ली. ऋचा चड्ढा इन दिनों संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से वाहवाही लूट रही हैं. इस सीरीज में ‘लज्जो’ का किरदार निभा उन्होंने एक बार फिर खुदको स्थापित किया है. ऋचा अब जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. इन दिनों अपना मैटरनिटी पीरियड एन्जॉय कर रहीं एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में मुस्लिम को-स्टार अली फैजल संग शादी और उसके चलते हुई आलोचना के बारे में खुलकर बात की.

गलाटा इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने मुस्लिम एक्टर से शादी करने पर हुई आलोचनाओं के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यदि आप अपनी पसंद के साथ मजबूती से खड़े हैं और आपका परिवार आपके साथ है और आपका समर्थन करता है, तो वास्तव में कोई और मायने नहीं रखता’. एक्ट्रेस के मुताबिक एक इंसान पहले एक इंसान होता है, धर्म जाति ये सब बहुत पीछे आते हैं.

परिवार के चलते रिश्ते को रखा था प्राइवेट
ऋचा कहती हैं, ‘जब आप प्यार में होते हैं, तो आपकी खोज में कोई फिल्टर नहीं होता है. जब आप प्यार में पड़ते हैं, तो बस यही होता है’. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह नहीं चाहती थीं कि उनके परिवार को अली फैजल संग उनके रिश्ते के बारे में मीडिया से पता चले. एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमारा भी परिवार है. जब हम अपने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए तैयार थी तब हमनें अपने रिश्ते को पब्लिक किया था.’

फिल्म फेस्टिवल में पहली बार दिखे थे साथ
ऋचा ने कहा कि उन्होंने और अली ने अपने रिश्ते को पब्लिक करने का फैसला तब किया जब वह वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ‘विक्टोरिया और अब्दुल’ के प्रीमियर के लिए अली के साथ जाना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे याद है कि मुझेवेनिस फिल्म फेस्टिवल में ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ के प्रीमियर के लिए अली के साथ उनके प्लस वन के तौर पर जाना था, मैंने सोचा लिया था कि मैं दुनिया की वजह से उनका इतना बड़ा इवेंट मिस नहीं करूंगी’.

ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी. इस कपल ने 2020 में कोरोना काल के दौरान शादी की थी और फिर 2022 में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी का दोबारा जश्न मनाया था.

Tags: Ali Fazal, Entertainment news., Richa Chadha



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article