Last Updated:
रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे. रणवीर की फिल्म धुरंधर दिसंबर 2025 में प्रभास की द राजा साब से टकराएगी. धुरंधर में अक्षय खन्ना, संजय दत्त भी हैं.
हाइलाइट्स
- रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे.
- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर दिसंबर 2025 में प्रभास की द राजा साब से टकराएगी.
- धुरंधर में अक्षय खन्ना, संजय दत्त भी हैं.
एक इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने बताया, “रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों ही एक्टर्स इस फिल्म के लिए जबरदस्त शारीरिक बदलाव से गुजर रहे हैं. वो काफी समय से इसकी तैयारी कर रहे हैं. रणबीर कपूर के बाद अब बॉबी देओल, रणवीर सिंह के साथ आ रहे हैं. इतने टैलेंटेड सितारों का साथ आना इस प्रोजेक्ट को बेहद खास और बड़ा बना देगा.”
बॉबी देओल और रणवीर सिंह की जोड़ी
रणवीर सिंह का प्रभास से मुकाबला
धुरंधर की बात करें तो रणवीर सिंह की ये फिल्म दिसंबर 2025 में द राजा साब से टकराने वाली है. मतलब कि रणवीर सिंह का मुकाबला प्रभास से होने वाला है. रणवीर सिंह के लिए राहत बात ये है कि धुरंधर के टीजर को काफी प्यार मिला है. लोगों को अभी तक जितनी कहानी और कॉन्सैप्ट समझ आया है वो इससे इंप्रेस हैं.


न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें