20.1 C
Munich
Friday, July 18, 2025

पहली बार साथ में नजर आएंगे रणवीर सिंह और बॉबी देओल? अपकमिंग फिल्म के लिए बना रहे तगड़ी बॉडी

Must read


Last Updated:

रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे. रणवीर की फिल्म धुरंधर दिसंबर 2025 में प्रभास की द राजा साब से टकराएगी. धुरंधर में अक्षय खन्ना, संजय दत्त भी हैं.

हाइलाइट्स

  • रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे.
  • रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर दिसंबर 2025 में प्रभास की द राजा साब से टकराएगी.
  • धुरंधर में अक्षय खन्ना, संजय दत्त भी हैं.
रणवीर सिंह, जो अपनी दमदार एक्टिंग और हर तरह के रोल निभाने की कला के लिए मशहूर हैं, अब बदलते अंदाज़ वाले बॉबी देओल के साथ काम करने जा रहे हैं. जी हां, धुरंधर फिल्म के साथ साथ रणवीर सिंह ने एक और सरप्राइज फैंस को दे दिया है. अब लेटेस्ट अपडेट ये सामने आ रहा है कि रणवीर सिंह की अगली फिल्म तो और भी धुआंधार होगी जिसमें वह लॉर्ड बॉबी के साथ आमना-सामना करेंगे. अगर ये खबर सही निकली तो ये फ्रैश जोड़ी होगी.

एक इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने बताया, “रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों ही एक्टर्स इस फिल्म के लिए जबरदस्त शारीरिक बदलाव से गुजर रहे हैं. वो काफी समय से इसकी तैयारी कर रहे हैं. रणबीर कपूर के बाद अब बॉबी देओल, रणवीर सिंह के साथ आ रहे हैं. इतने टैलेंटेड सितारों का साथ आना इस प्रोजेक्ट को बेहद खास और बड़ा बना देगा.”

बॉबी देओल और रणवीर सिंह की जोड़ी

इन दोनों दमदार सितारों को एक ही स्क्रीन पर देखना किसी फिल्मी तोहफे से कम नहीं होगा. रणवीर सिंह पहले ही अपनी आने वाली फिल्म धुरंधर के जबरदस्त टीजर से सबका ध्यान खींच चुके हैं. वहीं बॉबी देओल एनिमल में रणबीर कपूर के साथ धमाल मचाने के बाद कंगुवा और अन्य सराहे गए प्रोजेक्ट्स से लगातार चर्चा में हैं.

रणवीर सिंह का प्रभास से मुकाबला

धुरंधर की बात करें तो रणवीर सिंह की ये फिल्म दिसंबर 2025 में द राजा साब से टकराने वाली है. मतलब कि रणवीर सिंह का मुकाबला प्रभास से होने वाला है. रणवीर सिंह के लिए राहत बात ये है कि धुरंधर के टीजर को काफी प्यार मिला है. लोगों को अभी तक जितनी कहानी और कॉन्सैप्ट समझ आया है वो इससे इंप्रेस हैं.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

पहली बार साथ में नजर आएंगे रणवीर सिंह और बॉबी देओल? बना रहे सॉलिड बॉडी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article