16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्म नहीं करेंगे रणदीप हुड्डा?

Must read


नई दिल्ली. रणदीप हुड्डा को ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में फिल्म देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को हर किसी ने काफी पसंद किया. उनकी यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम हुई थी. इस फिल्म में रणदीप ने एक्टिंग करने के साथ ही साथ इसका निर्देशन भी किया था. अब इस फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने इस फिल्म के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिसे लेकर वे खबरों में हैं.

याद दिला दें कि इस फिल्म में सावरकर की भूमिका निभाने के लिए रणदीप हुड्डा करीब 32 किलो वजन कम किया था. सावरकर के रोल में ढ़लने के लिए उन्हों कठिन दौर से गुजरना पड़ा था जो उनके लिए काफी मुश्किल था. उनके लिए भूखे रहकर एक्टिंग करना और साथ ही साथ इसका निर्देशन करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण था. इसके बावजूद उन्होंने इन चुनौतियों का सामना किया. अब जब इस बारे में उनसे पूछा गया कि क्या वे फिर से ऐसी कोई फिल्म करना चाहेंगे तो उन्होंने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है.

ई-टाइम्स की रिपोर्ट में एक बातचीत का हवाला देते बताया गया है कि रणदीप हुड्डा अब अपनी लाइफ में ऐसी कोई फिल्म नहीं करना चाहेंगे जिसमें उन्हें कई दिनों तक भूखा रहना पड़े.

रिपोर्ट्स के अनुसार, रणदीप हुड्डा  ने कहा -अभिनेता के तौर पर जब आप सेट पर काम करते हैं तो आप अपने आप में खोए रहते हैं और आपको सिर्फ उतना ही काम करना होता है, जितना आपसे कहा जाता है.  लेकिन एक निर्देशक के तौर पर आपको हर चीज़ का ध्यान रखना होता है. कैमरा, लेखन, प्रॉप्स, सब कुछ. इसलिए आप हमेशा बातचीत करते रहते हैं और व्यस्त रहते हैं. जब आप भूखे होते हैं और भूख से तड़पते हैं, तो आप चिढ़ चिढ़े बन जाते हैं ऐसे में काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इस फ़िल्म में मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ. इसके बाद उन्होंने कहा कि तो मैं दुबारा निर्देशन भूखे पेट तो नहीं करूंगा.

Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Randeep hooda



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article