-1.5 C
Munich
Saturday, December 14, 2024

'राजेश खन्ना के साथ रहना मुश्किल था', दिलीप कुमार संग नजर आ चुकीं एक्ट्रेस, जिंदगी भर रहा दूसरी औरत का ठप्पा

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का रिश्ता दशकों तक चला. दोनों अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां में भी रहा करते थे. लेकिन बाद में राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी रचा ली थी. अपने एक इंटरव्यू में अंजू ने बताया था कि राजेश खन्ना का स्वभाव कैसा था और आखिर क्यों वह कहती थीं कि उनके साथ रहना मुश्किल हो गया था.

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के रिश्ते को लेकर आपने कई किस्से सुने होंगे. डिंपल कपाड़िया से शादी करने से पहले दोनों एक दूसरे को पसंद भी किया करते थे. दोनों अक्सर साथ ही नजर आते थे. अंजू ने कई बार बताया भी था कि राजेश खन्ना कैसे थे, लेकिन क्यों वह उनकी आलोचना किया करती थीं,दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के बार में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि गजब का स्टारडम पाने वाले सुपरस्टार रूढ़िवादी व्यक्ति थे, क्योंकि जब वह स्कर्ट पहनती थीं तो वह उन पर चिल्लाते थे और जब वह साड़ी पहनती थीं तब भी उन्हें बोलते थे. अंजू महेंद्रू को उम्र भर राजेश खन्ना संग रिश्ता जोड़ने पर लोगों के ताने सुनने पड़े. जिंदगी भर उन पर दूसरी औरत का ठप्पा लगा रहा.

सुहागरात की दास्तां पर लिखा वो हिट गाना, 1 भी शब्द नहीं है फूहड, 26 साल बाद आज भी नहीं उतरा खुमार

ना स्कर्ट पहनने देते थे, ना साड़ी
अंजू महेंद्रू ने अपने रिश्ते को लेकर कई सालों तक बात नहीं की थी. लेकिन बार एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था, ‘हमारे रिश्ते में भी कंफ्यूजन थी. मुझे समझ ही नहीं आता था कि मैं क्या करूं अगर मैं स्कर्ट पहनती तो वह कहते, तुम साड़ी क्यों नहीं पहनती? अगर मैं साड़ी पहनती तो वह नाक सिकोड़कर कहते, तुम भारतीय नारी जैसा दिखने की कोशिश क्यों कर रही हो?’ सच कहूं तो उनके साथ रहना काफी मुश्किल हो गया था.

17 साल तक नहीं की थी बात
अंजू महेंद्रू ने आगे बताया कि राजेश खन्ना बहुत मूडी इंसान थे. उन्होंने बताया कि जब हमने लगभग 17 साल बाद पहली बार एक-दूसरे से बात की, तो मैं मानती हूं कि हम दोनों के लिए ही वो काफी अजीब था. मैं उन्हें जतिन नहीं बुलाती थी और न वह मुझे निक्की कहते. मैं उन्हें काका भी नहीं कहती थी।.यह बहुत फिल्मी होता था. लेकिन 17 साल बाद बात करना दोनों के लिए काफी मुश्किल हो गया था.

बता दें कि एक आर्टिकल में भी इस बात का जिक्र किया गया था कि अंजू एकमात्र ऐसी महिला थीं, जो कभी राजेश खन्ना के स्टारडम के आगे नहीं झुकी. कई इंटरव्यू में तो एक्ट्रेस के बारे में ये बात भी सामने आए थे कि राजेश खन्ना चाहते थे कि वह उनके ही हिसाब से रहे जैसे वो कहते हैं, वैसा करें, हालांकि अंजू ने हमेशा ही अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जी थी.

Tags: Bollywood actress, Dimple kapadia, Rajesh khanna



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article