5.9 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

राज कपूर की बेटी भी बनीं बड़े पर्दे का हिस्सा, पहली ही फिल्म बनीं आखिरी, नरगिस की ब्लॉकबस्टर का रहीं हिस्सा

Must read


Last Updated:

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor ) और करीना कपूर (Kareen Kapoor Khan) ने कपूर परिवार की परंपरा को तोड़ा और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हुईं. लेकिन, क्या आप जानते हैं इससे पहले भी कपूर खानदा…और पढ़ें

राज कपूर अपने परिवार के साथ. फोटो साभार-रेडिट.

हाइलाइट्स

  • रितु नंदा ने ‘श्री 420’ में किया था काम.
  • ‘श्री 420’ 1955 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
  • ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने में रितु नंदा नजर आई थीं.

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के नामी परिवारों की बात आती है तो सबसे पहले नाम कपूर खानदान का लिया जाता है. पीढ़ी दर पीढ़ी एक्टिंग की परंपरा आगे बढ़ रही है. इस फैमिली के लिए इंडस्ट्री में एक बात तो फेमस थी कि कपूर परिवार की बेटी और बहू एक्टिंग की दुनिया से दूर रहती हैं. इस परंपरा को नीतू से लेकर बबीता तक ने अपनाया. राज कपूर के तीनों बेटों यानी रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर ने अपनी एक्टिंग का जलवा पर्दे पर दिखाया और बेटी रितु नंदा और रीमा जैन दोनों ने सिनेमा से दूर रहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं रितु और रीमा में से एक 1955 में आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा थीं. जो उनकी पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई.

कपूर खानदान ने बॉलीवुड को कई स्टार दिए हैं, लेकिन इनमें ज्यादातर मेल स्टार ही रहे हैं. कपूर परिवार ने सिनेमा में काम करने वाली एक्ट्रेसेस को घर की बहू बनाया, लेकिन शादी के बाद बहूओं को कपूर खानदान की परंपरा को अपनाना पड़ा और सिनेमा से दूरी बनानी पड़ी. हालांकि, राज कपूर की पोतियों करिश्मा और करीना कपूर खान ने दादा की परंपराओं को तोड़ा और फिल्मी दुनिया में अपना जलवा दिखाया. लेकिन, क्या आप जानते हैं सालों पहले राज कपूर की एक बेटी बड़े पर्दे में नजर आई थी.

रितु और रीमा किसने किया फिल्मों में काम?
क्या सोच रहे हैं… ये ही ना कि रितु और रीमा में से कौन फिल्मों में आईं और वो कौन सी फिल्म थी. तो चलिए आपको बताते हैं. भारतीय सिनेमा के सबसे वर्सेटाइल चेहरों में से एक राज कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है. राजकपूर सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. उन्हें भारतीय सिनेमा का शोमैन भी इसीलिए कहा जाता है क्योंकि जब भी वो किसी फिल्म से जुड़ते थे तो परफेक्ट करने के लिए उसमें डूब जाते थे.

‘श्री 420’ का हिस्सा बनी थीं राज कपूर की ये बेटी
साल 1955 में उनकी एक फिल्म आई जिसमें दिखाया गया, कैसे दौलत के चाहत इंसान को उसके ईमान-धर्म से दूर ले जाती है बल्कि उसके चाहने वाले भी उससे दूर हो जाते हैं और आखिर में जब वो पलटकर देखता है, तो खुद को अकेला पाता है, बिलकुल हताश और निराश. स्टोरी लाइन से भले आप समझे हो या नहीं लेकिन फिल्म के गानों से आपको सब याद आ जाएगा. ‘मेरा जूता है जापानी’, ‘दिल का हाल सुने दिलवाला’, ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ ये वो गानें हैं, जिनको 70 सालों से लोग गुनगुना रहे हैं. ये फिल्म है साल 1955 में रिलीज हुई राज कपूर और नरगिस स्टारर ‘श्री 420’.

Raj kapoor, raj kapoor daughter ritu nanda, ritu nanda in shree 420, Pyar hua iqrar hua, ritu nanda movies, ritu Kapoor, ritu nanda, raj Kapoor daughters name, Raj Kapoor movies, Raj Kapoor songs, राज कपूर, रितु नंदा, श्री 420, श्री 420 के गाने, श्री 420 का बजट

पहली ही फिल्म बनी आखिरी
70 साल पहले रिलीज हुई ‘श्री 420’ में कपूर खानदान की इस बेटी ने बड़े पर्दे में झलक दिखाई थी, हालांकि , वह चंद सेकेंड के लिए ही पर्दे पर दिखाई दी थीं. इसके बाद उन्होंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया. क्या आप कपूर खानदान की इस बेटी के बारे में जानते हैं? दरअसल, यहां हम कपूर परिवार की जिस बेटी की बात कर रहे हैं, वह रितु नंदा हैं. इस फिल्म के गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ में रितु नंदा भी नजर आई थीं.

‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने में आईं नजर
आपने अगर फिल्म का वीडियो देखा है, तो नोटिस किया होगा कि ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने में तीन बच्चे रोड क्रॉस करते दिखाए दिए, जिनमें से एक ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और तीसरी रितु नंदा ही थीं. इस गाने में एक लाइन आती है ‘तुम न रहोगे, मैं न रहूंगी फिर भी रहेंगी निशानियां…’ इस दौरान तीन बच्चे दिखाई देते हैं. एक्स हैंडल मूवीज एन मेमोरीज के मुताबिक, गाने में दिखाई दिए तीनों बच्चे राज कपूर के थे.

Raj kapoor, raj kapoor daughter ritu nanda, ritu nanda in shree 420, Pyar hua iqrar hua, ritu nanda movies, ritu Kapoor, ritu nanda, raj Kapoor daughters name, Raj Kapoor movies, Raj Kapoor songs, राज कपूर, रितु नंदा, श्री 420, श्री 420 के गाने, श्री 420 का बजट

1955 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
फिल्म के बजट और कलेक्शन की बात करें तो ये ये फिल्म साल 1955 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका कुल था 25 लाख रुपये और फिल्म ने कुल कमाई 2 करोड़ के आस-पास की थी. इस लिहाज से फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दिया गया था.


homeentertainment

राज कपूर की बेटी भी बनीं बड़े पर्दे का हिस्सा, पहली ही फिल्म बनीं आखिरी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article