नई दिल्ली. आज भले ही कहा जाता हो कि संजय लीला भंसाली की फिल्म रिलीज से पहले विवादों में छा जाती हैं. लेकिन साल 1982 में भी एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी जिसका जमकर विवाद हुआ था. फिल्म का नाम है निकाह. तीन तलाक मुद्दे पर बनी इस फिल्म पर 34 केस तक दर्ज हुए थे.
साल 1982 में आई फिल्म निकाह बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बनी वो हिट फिल्म थी, जिसे लोग आज तक नहीं भूला पाए हैं. सरहद पार की एक्ट्रेस-सिंगर सलमा आगा, राज बब्बर और दीपक पराशर स्टारर इस फिल्म ने कमाई भी खूब की थी. रिलीज से पहले ही सुर्खियों में रही और बाद में तो एक-एक कर 34 से भी ज्यादा केस के जाल में फंस गई. फिल्म ट्रिपल तलाक जैसे सेंसेटिव इश्यू पर बनी थी. जब पूरी दुनिया विश्व बॉलीवुड दिवस का जश्न मना रही है तो ‘निकाह’ को कैसे भूला जा सकता है!
1982 में बेजोड़ कहानी लेकर आए थे बीआर चोपड़ा
बलदेव राज चोपड़ा फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम थे. पढ़े लिखे चोपड़ा लाहौर से प्रकाशित होने वाली फिल्मी मैगजिन में जर्नलिस्ट थे. बंटवारे के बाद भारत आए. पहले दिल्ली फिर मुंबई. फिल्म मेकिंग की शुरुआत लाहौर में कर चुके थे तो मुंबई में भी उस जज्बे को जिंदा रखा. फिल्म मेकिंग में हाथ आजमाया और एक से बढ़कर एक इंसानी जज्बातों, रिश्तों को छूती फिल्म बनानी शुरू की. फिर आया साल 1982, बेजोड़ कहानी के साथ बीआर चोपड़ा ने सिल्वर स्क्रीन पर संवेदनशील मुद्दे पर कहानी रची जो बड़ी हिट हुई थी.
फिल्म पर दर्ज हुए थे 34 केस
राज बब्बर और सलमा आगा की इस फिल्म में राज बब्बर ने आफाक हैदर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके किरदार को और उनके शायराना अंदाज के लोग मुरीद हो गए थे. उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म की रिलीज से पहले खूब विवाद हुआ था. दरअसल फिल्म का टाइटल पहले ‘तलाक तलाक तलाक’ था और फिल्म मुस्लिम प्रथा तलाक पर आधारित थी. लिहाजा उस दौर के रुढ़िवादी मुसलमानों को ना तो टाइटल पसंद आया और ना ही फिल्म की कहानी. बाद में नाम बदलकर फिल्म रिलीज की गई. इतना ही नहीं उस दौरान फिल्म पर 34 केस दर्ज किए गए थे.
बता दें कि इतने विवादों के बाद भी लोगों ने लाइन लगकर टिकट खरीदे थे. थिएटर हाउसफुल हो गए और एक-एक टिकट के लिए लोग तरसने लगे. माउथ पब्लिसिटी का इस फिल्म को बहुत फायदा मिला था. फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और गानों को तो बहुत पसंद किया गया था. फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई कि मेकर्स भी मुनाफा देखकर हैरान हो गए थे. 4 करोड़ में बनी फिल्म ने 9 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Tags: Bollywood actors, Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 13:40 IST