15.2 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

आखिरकार खत्म हुआ इंतजार! शुरू हुई 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग, अक्षय- सुनील- परेश की तिकड़ी फिर मचाएगी धमाल

Must read


Last Updated:

बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. 19 साल के लंबे इंतजार के बाद ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है. इस बार फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे …और पढ़ें

अक्षय कुमार के फैंस के लिए गुड न्यूज

नई दिल्ली. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. उनकी फिल्म ‘हेरा फेरी’ इनमें सबसे अहम और खास फिल्म है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल स्टारर इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू हो चुकी है.

प्रियदर्शन ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. फैंस ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था. ये फिल्म हिंदी सिनेमा में क्लट क्लासिक बनकर उभरी. कुछ वक्त पहले प्रियदर्शन ने एक्टर अक्षय कुमार संग मिलकर फैंस को तोहफा दिया और ऐलान किया था कि वो जल्द ‘हेरा फेरी 3’ लेकर आएंगे. अब इसे लेकर डायरेक्टर ने एक नया अपडेट शेयर किया है.

‘बोल्ड सीन नहीं करूंगी’, टॉप एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की राज कपूर की ब्लॉकबस्टर, नई हीरोइन ने लपका रोल बन गईं सुपरस्टार

तीनों सुपरस्टार्स ने दिया पहला शॉट!
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने बुधवार को फिल्म की कहनी का पहला सीन शूट कर लिया है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर हैं और हां, यह सच है! शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. ‘

केसरी 2 को लेकर चर्चा में हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं. 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. उनकी ‘हाउसफुल 5’ 6 जून के दिन रिली होगी. वहीं ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर के दिन थिएटर में रिलीज होगी. इनके अलावा, उनके पास ‘केसरी 3’, ‘भूत बांग्ला’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भागम भाग 2’ जैसी फिल्में हैं.

homeentertainment

आखिरकार खत्म हुआ इंतजार! शुरू हुई ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article