Last Updated:
पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो ‘रंग डारो’ से डेब्यू किया है. पंकज और उनकी पत्नी मृदुला ने गर्व महसूस किया. पंकज त्रिपाठी के फैंस ने बधाई दी.
बेटी आशी के डेब्यू पर फूले नहीं समा रहे पंकज त्रिपाठी, ‘रंग डारो’ से की नई शुरुआत
हाइलाइट्स
- पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने ‘रंग डारो’ से डेब्यू किया.
- पंकज और मृदुला ने बेटी के डेब्यू पर गर्व महसूस किया.
- फैंस ने आशी त्रिपाठी को जमकर बधाई दी.
नई दिल्ली: मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो ‘रंग डारो’ से डेब्यू किया है. पंकज और उनकी पत्नी मृदुला ने अपनी बेटी को स्क्रीन पर देखकर गर्व महसूस किया. ये पहला मौका होगा जब वह पिता के नक्शेकदम पर दिखेंगी. पंकज त्रिपाठी के फैंस उनकी बेटी के डेब्यू पर खासा नजर आए और जमकर बधाई देने लगे.
पंकज ने कहा, “आशी को स्क्रीन पर देखना हमारे लिए एक भावुक और गर्व का क्षण है. वह हमेशा से परफॉर्मिंग आर्ट्स को लेकर जुनूनी रही है और अपने पहले ही प्रोजेक्ट में शानदार काम करते देखना खास रहा.” उन्होंने आगे कहा, “अगर यह उसका पहला कदम है, तो मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि उसका सफर उसे कहां ले जाता है.”
मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण द्वारा गाया गया ‘रंग डारो’ अभिनव आर कौशिक द्वारा रचित है. यह एक मधुर, रोमांटिक गाना है जो प्यार और कला के सार को खूबसूरती से दर्शाता है. जब संगीतकार अभिनव ने वीडियो में आशी को शामिल करने के लिए मृदुला से संपर्क किया, तो उन्होंने पंकज से इस बारे में बात की और पंकज ने इस निर्णय का समर्थन किया.