Last Updated:
सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे एक्टर्स हैं. करोड़ों में कमाई करते हैं, लेकिन फोर्ब्स 2025 की लिस्ट आई है, जिसमें एक प्रोड्यूसर को बॉलीवुड का सबसे अमीर आदमी बताया गया है. यह प्रोड्यूसर न तो कर…और पढ़ें
शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की नेटवर्थ.
हाइलाइट्स
- रॉनी स्क्रूवाला बने बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति.
- रॉनी की संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर से अधिक है.
- रॉनी ने 2012 में UTV को डिज्नी को बेचा.
मुंबई. फोर्ब्स ने साल 2025 के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को पछाड़कर एक प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन ने इस लिस्ट में एंट्री की है. इस प्रोड्यूसर के पास इतना पैसा है कि अगर सलमान, शाहरुख और आमिर की प्रॉपर्टी भी मिला दें, तो भी बराबरी पर नहीं पहुंचेगे. इस प्रोड्यूसर का नाम रॉनी स्क्रूवाला है. फोर्ब्स की लिस्ट में बताया गया कि रॉनी के पास कुल 1.5 बिलियन डॉलर यानी 12000 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है, जबकि शाहरुख-सलमान और आमिर नेटवर्थ मिला कर 1.38 बिलियन डॉलर की है.
रॉनी स्क्रूवाला बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. रॉनी के प्रोडक्शन हाउस हैं. कई बिजनेस वेंचर्स हैं. जबकि तीनों खानों की अर्निंग एक्टिंग, एडवर्टीजमेंट और उनके प्रोडक्शन हाउस के जरिए होती है. सलमान का सलमान खान फिल्म्स, शाहरुख खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट-कोलकाता नाइट राइडर की ऑनरशिप और आमिर का आमिर खान फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस है.


रॉनी स्क्रूवाला के पास 1200 करोड़ रुपए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ronnie.screwvala)
रॉनी स्क्रूवाला का जन्म मुंबई हुई है. वह यहीं पले-बढ़े हैं. उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई की है. रॉनी ने 1970 के दशक में एक टूथब्रश बनाने वाली कंपनी के साथ अपने करियर की शुरुआत की. 1980 के दशक में, उन्होंने केबल-टीवी शुरू करके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा. फिर 1990 में UTV की स्थापना की. रॉनी स्क्रूवाला ने शाहरुख खान की ‘स्वदेस’, आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ और ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय की ‘जोधा अकबर’ जैसी कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया.
1 अरब डॉलर में बेचा अपना चैनल
रॉनी स्क्रूवाल ने साल 2012 में UTV को डिज्नी को एक अरब डॉलर से अधिक में बेच दिया. इसके बाद, उन्होंने साल 2017 में RSVP मूवीज के बैनर तले फिर से फिल्में बनाना शुरू किया. इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए उन्होंने ‘केदारनाथ’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी कई सक्सेसफुल फिल्मों को प्रोड्यूस किया. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा फिल्म इंडस्ट्री अलावा अन्य इन्वेस्टमेंट से आता है. रॉनी स्क्रूवाला अपग्रेड, अपस्पोर्ट्स और अनलिआजर जैसी कंपनी में निवेश किया हुआ है.
शाहरुख खान-सलमान खान और आमिर खान की नेटवर्थ
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, शाहरुख खान की 770 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है, जो कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, एक्टिंग-एडवर्टीजमेंट और केकेआऱ आईपीएल टीम का स्वामित्व हैं. वहीं, सलमान खान की प्रॉपर्टी 390 मिलियन डॉलर की जो उनके एक्टिंग, प्रोडक्शन हाउस और बिग बॉस से होती है. आमिर खान के पास भी 220 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है, जोकि उनके एक्टिंग-एडवर्टीजमेंट और प्रोडक्शन हाउस से होती है.