Last Updated:
जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने सिर्फ उनके धर्म की वजह से उनसे रिश्ता तोड़ लिया था. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने फोन पर उनसे 5 साल पुराना नाता तोड़…और पढ़ें
अमाल मलिक को गर्लफ्रेंड ने धर्म की वजह से छोड़ दिया था.
हाइलाइट्स
- अमाल मलिक का 5 साल का रिश्ता धर्म की वजह से टूटा
- अमाल मलिक ने एक्स गर्लफ्रेंड को शुभकामनाएं दीं
- अमाल मलिक ने परिवार से रिश्ता तोड़ा
सिद्धार्थ कनन के साथ बात करते हुए अमाल मलिक कहते हैं कि वो एक लड़की के साथ 5 साल तक सीरियस रिलेशनशिप में थे जो उन्हें सिर्फ इसलिए छोड़कर चली गई क्योंकि वो एक मुस्लिम हैं. सिंगर कहते हैं कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के परिवार को उनके रिश्ते से हमेशा दिक्कत थी.
5 साल तक रिश्ते में थे सिंगर
गर्लफ्रेंड ने फोन पर किया था ब्रेकअप
अपने धर्म के बारे में अमाल मलिक कहते हैं कि वो मुस्लिम हैं क्योंकि उनके पिता दब्बू मल्लिक मुस्लिम हैं. सिंगर की मां ज्योति हिंदू ब्राह्मण हैं. वो कहते हैं कि वो लोग चर्च भी जाते हैं. जब उन्हें अंदर से खालीपन महसूस होता है तो वो चर्चा जाते हैं.