02
मुफ्ती अनस ने कहा कि उन्होंने मुनव्वर फारूकी को लोगों की मदद करते हुए देखा है, जो लिफाफों में एक निश्चित राशि वितरित करते हैं. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, लॉकअप के विनर ने कहा, ‘अगर कोई आपके पास आता है, तो उसे खाली हाथ न जाने दें. अगर अल्लाह ने उसे आपके पास भेजा है, तो उसकी मदद करें.’ फोटो साभार-@mehzabeen_faruqui/Instagram