20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

समलैंगिक जोड़े पर बनी है ‘अलमारी का अचार’, इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

Must read


Last Updated:

Almari Ka Achaar World Rremiere: शॉर्ट फिल्म ‘अलमारी का अचार’ का वर्ल्ड प्रीमियर 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होने जा रहा है. समलैंगिक जोड़ी पर आधारित यह 25 जुलाई को प्रदर्शित की जाएगी.

इस दिन होगा अलमारी का आचार का प्रीमियर.

हाइलाइट्स

  • समलैंगिक जोड़े पर बनी है ‘अलमारी का अचार’
  • इंडियन फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर.
  • राकेश रावत ने बनाई है शॉर्ट फिल्म.
नई दिल्ली. राकेश रावत के डायरेक्शन में बनी शॉर्ट फिल्म ‘अलमारी का अचार’ का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जुलाई को 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होने जा रहा है. इस फिल्म को फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. ‘अलमारी का अचार’ मूवी क्वीर स्पेशल प्रोग्राम’ में प्रदर्शित की जाएगी.

‘अलमारी का अचार’ फिल्म एक मध्यम उम्र के समलैंगिक जोड़े की कहानी है, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन वे परिवार की उम्मीदों और समाज की परंपराओं के बीच फंसे हुए हैं. फिल्म में हल्की-फुल्की मजेदार सीन भी हैं. शॉर्ट फिल्म की कहानी दिखाती है कि कैसे समलैंगिक लोग अपने प्यार को एक रूढ़िवादी भारतीय समाज में निभाने की कोशिश करते हैं.

राकेश रावत ने बनाई फिल्म

इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य भूमिका में मनवेंद्र त्रिपाठी और मनोज शर्मा हैं. फिल्म के निर्देशक राकेश रावत हैं. खास बात यह है कि राकेश रावत फिल्म के सिनेमैटोग्राफर और एडिटर दोनों हैं. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स विशाल नाहर ने लिखे हैं. फिल्म का संगीत कनिश शर्मा ने तैयार किया है.

‘मिडनाइट दिल्ली’ को मिला था अवॉर्ड

‘अलमारी का अचार’ राकेश रावत की दूसरी शॉर्ट फिल्म है. उनकी पहली फिल्म ‘मिडनाइट दिल्ली’ थी. इस फिल्म को 2018 में सिंगापुर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एडिटर का अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा साल 2020 में उन्हें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. यह फिल्म 2019 में 19वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी.

विज्ञापन निर्माता हैं राकेश रावत

राकेश रावत ने चेन्नई के कोडंबक्कम स्थित एलवी प्रसाद फिल्म और टीवी अकादमी से पढ़ाई की थी. वह एक अनुभवी विज्ञापन फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने कई बड़े और मशहूर ब्रांड्स के साथ काम किया है. इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट का 22वां आयोजन 23 जुलाई से 27 जुलाई तक जर्मनी के एक शहर स्टटगार्ट में होगा. इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री के विविध फिल्म निर्माण पर केंद्रित है.

homeentertainment

समलैंगिक जोड़े पर बनी ‘अलमारी का अचार’, फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article