0.9 C
Munich
Thursday, December 12, 2024

डेब्यू फिल्म से मचाया तहलका, फिर कैंसर को दी मात, अब जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तैयार हैं आमिर खान की हीरोइन

Must read



नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस मनीषा कोइराला जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तैयार हैं. अपनी नई कहानियों को हकीकत में बदलने की दिशा में मनीषा ने पहला कदम उठाया. ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ फेम मनीषा किताब लिखने की तैयारी में हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में दिखाई है.

मनीषा कोइराला ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. काफी समय एक्टिंग से दूर रही मनीषा ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से फिर से इंडस्ट्री में धाक जमा ली है. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस का बेहद दमदार रोल था. अपने इस रोल से उन्होंने फिर से इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का डंका बजाया है. आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान संग भी वह काम कर चुकी हैं. आमिर के साथ वह फिल्म मन में नजर आई थीं.

वायरल हो रहा मनीषा कोइराला का पोस्ट
हाल में मनीषा कोइराला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. मनीषा कोइराला ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मुझे अपना नया मैकबुक मिला और मैं लिखने की तैयारी में हूं. नए सफर के लिए एक्साइटमेंट और घबराहट दोनों महसूस कर रही हूं, लेकिन मैं इसमें डूबने के लिए और अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार हूं. मेरी पहली किताब ‘हील्ड’ लिखना आसान था क्योंकि यादें गहरी और ताजा थीं. लेकिन अब, मैं नए अनुभवों और भावनाओं को दोबारा से पन्नों पर उतारने के लिए तैयार हूं। मेरी राइटिंग जर्नी अपडेट के लिए यहां पर रखें नजर.

अब ओटीटी पर भी जमा रहीं धाक
अभिनेत्री ने कैप्शन के साथ नई शुरुआत, लेखन, स्टोरी टेलर भी लिखा. मनीषा का सोशल मीडिया से खासा रिश्ता है. एक्ट्रेस ने इससे पहले अपने पुराने दोस्तों के साथ खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शानदार समय बिताती नजर आई थीं. 90 के दशक की खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों की सूची में शामिल मनीषा कोइराला के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ में नजर आई थीं. इसके बाद मनीषा संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया. अभिनेत्री ने सीरीज में एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका निभाई, जिसका नाम ‘मल्लिका जान’ है.

बता दें कि सीरीज में मनीषा के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा समेत अन्य सितारे अहम रोल में नजर आए. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं. सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Manisha Koirala



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article