0.6 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

700 फिल्मों में लीड रोल निभाने वाला सुपरस्टार, 130 में एक ही एक्ट्रेस संग किया काम, करियर में दर्ज किए कई रिकॉर्ड

Must read


नई दिल्ली. इंडस्ट्री के कई ऐसे दिग्गज अभिनेता रहे हैं, जिनके निभाए किरदार अमर हो गए हैं. साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता प्रेम नजीर ने भी अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोग शायद ही भूल पाए. अपने करियर में उन्होंने 50 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह साइड एक्टर बनकर रह गए थे.

प्रेम नजीर ने अपने दौर की तकरीबन सभी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया. अक्षय कुमार, गोविंदा कई एक्टर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 40 फिल्में साइन की हैं. लेकिन काम उन्होंने भी 40 फिल्मों में नहीं किया. प्रेम नजीर साल में 39 फिल्में किया करते थे. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया करती थी. नजीर ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो उनके अलावा कोई और अभिनेता बना ही नहीं सकता था.

राज कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म की हीरोइन, मिथुन चक्रवर्ती संग जुड़ा था नाम, 29 साल से हैं एक्टिंग से दूर

एक ही एक्ट्रेस संग दे डाली 130 फिल्में
यूं तो अपने करियर में नजीर ने 1979 में उन्होंने 39 फिल्में की, पूरे करियर में वह 700 से ज्यादा फिल्मों में बतौर लीड नजर आए. पूरे करियर में उन्होंने 85 एक्ट्रेस के साथ काम किया था. इतना ही नहीं 1975 तक तो एक्ट्रेस शीला के साथ वह 130 फिल्मों में काम कर चुके थे. उनकी मेहनत और डेडिकेशन ने उन्हें इंडस्ट्री का आइकन बना दिया. एक्शन हो या कॉमेडी ये हर तरह के रोल करने में माहिर थे.

कायम किए थे कई रिकॉर्ड
प्रेम नजीर एक्टिंग की दुनिया के दिग्गज होने का साथ-साथ अपने धाकड़ स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे. अपने दौर में वह हर बड़े डायरेक्टर और फिल्ममेकर की पहली पसंद बन गए थे. साल 1979 में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने एक ही साल में 39 फिल्मे देकर मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान कर दिया था. अपने करियर में उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल निभाए. 40 फिल्में ऐसी थीं, जिनमें वह डबल रोल में नजर आए थे.

बता दें कि 70 के दशक तक आते-आते उनका करियर ग्राफ गिरने लगा था. 1980 के आते-आते सुपरस्टार जयन, सुकुमारन, शंकर के आने के बाद उनका स्टारडम फीका पड़ने लगा था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इसके बाद वह साइड रोल में नजर आने लगे. आज भी उन्हें कोई टक्कर नहीं दे पाया है.

Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article