-3.9 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

'उनके बारे में पूछते ही क्यों हैं', सुपरस्टार का नाम सुनते ही भड़क उठी एक्ट्रेस, 2017 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

Must read



नई दिल्ली. पाकिस्तानी स्टार माहिरा खान ने साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. अब एक्ट्रेस फिर से ट्रोल्स का सामना कर रही हैं.

इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. अपने किरदारों से वह आज भी फैंस को अपना मुरीद बना देती हैं. उन्हें देखकर कितने ही लोगों ने एक्टिंग में आने के बारे में सोचा है. पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी उनकी बड़ी फैन हैं. उनका तो ये तक कहना है कि माधुरी का एक गाना देखकर ही उन्होंने एक्ट्रेस बनने का मन बनाया था.

राजेश खन्ना की हीरोइन, बिना संघर्ष किए 69 साल से कर रही इंडस्ट्री पर राज, देवानंद की फिल्म से चमकी थी किस्मत

शाहरुख के नाम पर भड़की एक्ट्रेस
माहिरा खान ने अक्सर अपने इंटरव्यू में शाहरुख खान के प्रति प्यार जाहिर किया है. कई बार उन पर शाहरुख खान का नाम का इस्तेमाल करने के आरोप भी लगे हैं. लेकिन कराची में आयोजित आलमी उर्दू कॉन्फ्रेंस 2024 में, माहिरा ने अपने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. जब उनसे शाहरुख के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो माहिरा ने बताया कि यह सवाल उनसे लगभग हर इंटरव्यू में पूछा जाता है. लेकिन इस बार उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर कहा कि वह बॉलीवुड के किंग के बारे में बात करने से कभी नहीं थकतीं!

शाहरुख के बारे में पूछते ही क्यों हो
अपनी बात आगे रखते हुए माहिर खान ने कहा, ‘मुझसे कोई पूछता है तो मैं उसका जवाब देती हूं. फिर लोगों को लगता है कि मैं उनके बारे में बात कर रही हूं. मैं अपने आप कभी नहीं बात करती उनके बारे में. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस इस बात को लेकर अक्सर ट्रोल होती हैं. जहां यूजर्स अक्सर उन पर शाहरुख खान के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे यह होता है कि आप मुझसे पूछिए ही नहीं उनके बारे में फिर.

बता दें कि शाहरुख खान और माहिरा खान ने साल 2017 में फिल्म ‘रईस’ में साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. जिसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया था. फिल्म में माहिरा ने शाहरुख की प्रेमिका का किरदार निभाया था.

Tags: Mahira Khan, Shah rukh khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article