7 C
Munich
Tuesday, January 7, 2025

महाभारत का 'अभिमन्यु', जो कहलाया 'छोटा अमिताभ', सबसे महंगा चाइल्ड आर्टिस्ट, कहां हुआ गुमनाम?

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू किया था. कुछ कलाकारों ने तो इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि आज भी लोग उन्हें किसी बड़े स्टार के बचपन के रूप में जानते हैं. ऐसे ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट रहा, जिनको लोगों ने ‘छोटा अमिताभ’ नाम दिया. आप उन्हें उनके रियल नाम से भले न पहचान पाए, लेकिन आप अगर उन्हें पर्दे पर देखेंगे तो पहचान जाएगे. फिल्मों के अगर आप शौकीन हैं तो आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जरूर देखी होगी. इसी फिल्म में एक पतले दुबले लड़के की एंट्री होती है, जो बेहद गरीब होता है और उनके माथे पर चिंता की लकीरे होती हैं. सीन में एक चोर किसी महिला का पर्स छीनकर लेकर जाता है और वो बच्चा उस पर्स को उस चोर से वापस लाकर उस महिला का दे देता है और फिर वो महिला उसे अपना बेटा बना लेता है और ये बच्चा ही अमिताभ बच्चन बन जाता है.

फिल्म मिल जाए और उसमें अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने को मिल जाए, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि मयूर राज वर्मा हैं. पहली फिल्म के बाद ही मयूर राज वर्मा दर्शकों के मन में बस गए और रातों-रात स्टार बन गए. मयूर राज वर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ से की थी. इस फिल्म में उनके रोल को काफी सराहा गया.

कभी थे सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट
एक के बाद एक फिल्में मिलने के बाद वह बॉलीवुड के सबसे फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट कहे जाने लगा. मयूर, अमिताभ की ज्यादातर फिल्मों में उनके चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाने लगे. मयूर का स्टारडम ऐसा था कि वह अपने जमाने के सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट थे. ‘लावारिस’ जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म में भी उन्होंने अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया.

‘अभिमन्यु’ बन जब किया था लोगों को दंग
इसके बाद उनके करियर में एक और बड़ा मुकाम आया तब आया, जब उन्हें महाभारत जैसे मेरा शो में ‘अभिमन्यु’ का किरदार मिला. अभिमन्यु के किरदार में भी उनकी शानदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया. गुस्से में चक्रव्यूह को भेदते ‘अभिमन्यु’ का अभिनय देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते थे, हालांकि इतने बड़े शो में इतना बड़ा किरदार निभाने के बाद भी मयूर को इसके बाद कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला.

‘अभिमन्यु’ का किरदार मयूर राज वर्मा ने निभाया था. फोटो साभार-@mayurrajverma/Instagram

अरबों का है कारोबार
बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने निकले मयूर राज वर्मा के लिए एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला ले लिया. मयूर राज वर्मा उसके बाद एक्टिंग छोड़कर व्यवसाय करने लगे. वह भारत छोड़ चुके हैं और वेल्स में रहते हैं. मयूर वहीं अपनी पत्नी के साथ एक इंडियाना रेस्टोरेंट चलाते हैं. मयूर की पत्नी नूरी वहां की जानी-मानी शेफ हैं.

मयूर विदेश में देते हैं एक्टिंग क्लास
मयूर और नूरी के 2 बच्चे भी हैं, हालांकि बॉलीवुड से खुद को जोड़े रखने के लिए मयूर वहां पर एक्टिंग क्लास भी देते हैं. साथ ही कई वर्कशॉप भी करते हैं.

Tags: Entertainment Special



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article