7.8 C
Munich
Tuesday, March 25, 2025

37 साल पुराना वो धांसू गाना, जिसमें इस स्टारकिड को देखना चाहती हैं माधुरी दीक्षित, जिसने बनाया था रातोंरात स्टार

Must read


Last Updated:

Madhuri Dixit on Rasha Thadani: साल 1988 की फिल्म ‘तेजाब’ से माधुरी दीक्षित को असली पहचान मिली थी. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. खासतौर पर इस फिल्म के गाने एक दो तीन में तो माधुरी का डांस देख लोग…और पढ़ें

इसी गाने से माधुरी को मिली थी पहचान

हाइलाइट्स

  • माधुरी दीक्षित ने राशा थडानी के डांस की तारीफ की.
  • माधुरी का मानना है कि राशा ‘एक दो तीन’ के रीमेक के लिए परफेक्ट हैं.
  • राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ में डेब्यू किया था.

नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित ने फ्लॉप फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. लेकिन साल 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. एन चंद्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर ने माधुरी की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी अपने आईकॉनिक गाने ‘एक दो तीन’ को लेकर जानी जाती हैं. इस हिट गाने के बाद ही माधुरी दीक्षित को असली पहचान मिली थी. अब एक्ट्रेस का कहना है कि अगर इस गाने का रीमेक बनाया जाता है तो कौन उनका जैसा जादू दोबारा स्क्रीन पर ला सकता है. माधुरी ने एक स्टार किड का नाम लिया और ये स्टारकिड अपने डांस को लेकर खूब सुर्खियों में रह चुकी हैं.

गोरी-चिट्टी हसीना, अदाओं में कैटरीना कैफ को करती हैं फेल, 40 करोड़ की मालकिन होकर भी खेतों में जाती लोटा लेकर

ये है वो लकी स्टारकिड
इन दिनों एक स्टारकिड का डांस काफी पसंद भी किया जा रहा है. वो स्टारकिड है रवीना की बेटी राशा थड़ानी. एक्ट्रेस का गाना है ‘उई अम्मा’ तो काफी पॉपुलर हुआ था. रवीना टंडन की बेटी राशा ने अमन देवगन के साथ फिल्म आजाद में डेब्यू किया था. राशा को उनकी एक्टिंग के लिए काफी पसंद भी किया गया. हालांकि फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट रहा उनका एक डांस नंबर ‘उई अम्मा’. इस गाने ने तो सोशल मीडिया पर धमाका ही कर दिया था.

राशा इस गाने के लिए परफेक्ट हैं
हाल ही में IIFA ग्रीन कार्पेट पर बात करते हुए माधुरी ने रवीना की बेटी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझसे अगर कम उम्र की लड़कियों के बारे में पूछा जाए तो मुझे राशा थडानी काफी पसंद हैं. उनका डांस बहुत ही शानदार है. साथ ही माधुरी से ये भी पूछा गया कि अगर उनके पॉपलुर सॉन्ग एक दो तीन का रीमेक बनाया जाए तो उनके हिसाब से कौन सा गाना उनके गाने के साथ जस्टिस कर सकता है. एक्ट्रेस ने बिना सोचे समझे ही राशा का नाम लिया.

बता दें कि साल 1988 की फिल्म तेजाब में माधुरी के इस गाने ने तहलका मचा दिया था. एन चंद्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर ने माधुरी की जोड़ी ने तो लोगों का दिल ही जीत लिया था. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि माधुरी खुद बुर्का पहनकर थिएटर में ये गाना देखने गई थी. इस गाने को टाइगर श्रॉफ की बागी 2 के लिए रीमेक किया गया था. आज भी लोग इस गाने को भूल नहीं पाए हैं.

homeentertainment

37 साल पुराना वो धांसू गाना, जिसमें इस स्टारकिड को देखना चाहती हैं माधुरी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article