0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

'जान से मारने की धमकी के बीच ‘इमजेंसी’ का सर्टिफिकेशन रोका', कंगना रनौत का छलका दर्द

Must read


नई दिल्ली: कंगना रनौत को फिल्म ‘इमरजेंसी’ से काफी उम्मीदें हैं. एक्ट्रेस फिल्म के प्रचार में लगी हुई हैं और बता रही हैं कि दर्शकों को उनकी फिल्म क्यों देखनी चाहिए? हालांकि, कंगना रनौत की यह फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों से घिर गई है. एक्ट्रेस के अनुसार, उन्हें लगातार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

कंगना रनौत के लिए फिल्म बेहद खास है, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों के बीच फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो पाएगी या नहीं, यह सवाल गंभीर हो चला है. कंगना रनौत ने खुद कहा है कि उनकी फिल्म को सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. उन्होंने करीब एक मिनट का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है.

सेंसर बोर्ड को भी धमकाया?
कंगना ने कहा, ‘हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी, लेकिन उसका सर्टिफिकेशन रोक लिया गया है, क्योंकि बहुत ज्यादा धमकी मिल रही है. सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकी मिल रही है. हम पर यह दबाव है कि हम इंदिरा गांधी की मौत न दिखाएं, जरनैल सिंह भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे के सीन न दिखाएं, फिर दिखाएं क्या. मुझे माफ करें, मेरे लिए यह समय और पैदा हुए इस हालात पर विश्वास कर पाना कठिन हो गया है. इस देश के एक स्टेट में यह सब हो रहा है.

कंगना रनौत ने बयां किया दुख
कंगना रनौत ने इस वीडियो से पहले एक्स पर पोस्ट लिखा, ये महलों, ये तख्तों ये ताजों की दुनिया, ये इंसान के दुश्मन समाजों की दुनिया, ये दौलत के भूखे रिवाजों की दुनिया, हर एक जिस्म घायल, हर एक रूह प्यासी, निगाहों में उलझे दिलों में उदासी, ये दुनिया है या आलम-ए-बदहवासी, जवान जिस्म सजते हैं बाजार बनके, यहां प्यार होता है व्यापार बनके, वफा कुछ नहीं प्यार कुछ नहीं, यहां इंसान की चौकड़ी वह कुछ नहीं. ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है, ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है.

Tags: Kangana Ranaut



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article