मुंबई. ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही कंगना रनौत और उनकी इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है. सिख समुदाय के लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्हें जान से मारने की भी धमकियां मिल रही हैं. फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट किया है और वह इसमें इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म रिलीज के बीच कंगना ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने इन धमकियों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह धमकियों का असर फिल्म की रिलीज पर नहीं पड़ने देंगी.
कंगना रनौत ने आप की अदालत में कहा,“मुझे आप डरा नहीं सकते. मुझे ये लोग डरा नहीं सकते. मैं इस देश की आवाज मरने नहीं दूंगी. मैं इस देश में संविधान के अधिकारों को खत्म नहीं होने दूंगी. मैं ही नहीं, हर एक कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए. कोई भी सच्चाई की आवाज दबा नहीं सकता. ये लोग मुझे धमका लें, ये लोग चाहे जो बोले मुझे, जान से मारने की धमकी दे, चाहे कुछ भी करलें, मैं इस देश की आवाज को मरने नहीं दूंगी.”
‘बोल तो ऐसे रहे हो, जैसे वो स्वामी विवेकानंद है’, ‘सीरियल स्कर्ट चेजर’ के बाद कंगना का रणबीर कपूर पर 1 और तंज
कंगना रनौत ने पीछे हटने से किया मना
कंगना रनौत ने आगे कहा,“क्योंकि अगर मैं पीछे हट गई तो ये लोग जो हैं कल किसी भी कलाकार को उठने नहीं देंगे. ये सबको डरा धमका के चुप करा देंगे और उसको साइड करके अपनी एक अलग हिस्ट्री लिखेंगे. जो कि हमारे साथ पहले भी हुआ है. हमने एक इतिहास का अलग वर्जन पढ़ा है. तो वो हम नहीं होने देंगे. हमने खुद देखा है… देश के लिए हमें भी तो कुछ करना है ना? हमने इसी देश की मिट्टी से हमने अन्न-जल लिया है.”
‘इमरजेंसी’ से इन सींस को हटाने की मांग
इस हफ्ते की शुरुआत में, कंगना रनौत ने दावा किया था कि मौत की धमकियों मिलने की वजह से फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने में समस्या हो रही है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें इंदिरा गांधी की हत्या और भिंडरावाले से जुड़े सींस को आपातकाल से हटाने के लिए कहा जा रहा है.
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 11:32 IST