23.4 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

‘उसके चेहरे पर अचानक ही…’ जब कबीर बेदी ने बताया था कैसी थी परवीन बॉबी से आखिरी मुलाकात? भारी मन से फेरा था मुंह

Must read


Last Updated:

कबीर बेदी ने अपनी किताब में परवीन बॉबी के साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया है. एक्टर ने दिवंगत एक्ट्रेस के साथ अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब वो आखिरी बार एक होटल में मिले थे तो परवीन उनस…और पढ़ें

कबीर बेदी से अखिरी बार मिलने के एक साल बाद ही एक्ट्रेस की मौत हो गई.

हाइलाइट्स

  • कबीर बेदी ने परवीन बॉबी संग रिश्ते का जिक्र किया.
  • परवीन बॉबी की बीमारी के कारण उनका ब्रेकअप हुआ.
  • 2005 में परवीन बॉबी की मौत से पहले आखिरी मुलाकात हुई.
नई दिल्ली. परवीन बॉबी और कबीर बेदी के रिश्ते के बारे में काफी कुछ कहा और लिखा गया है. एक्टर ने परवीन संग अपने रिश्ते का जिक्र अपनी किताब में भी किया है. कबीर बेदी अपनी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी संग शादीशुदा होते हुए परवीन को डेट कर रहे थे. एक्टर के मुताबिक वो अपनी पत्नी के साथ ओपन रिलेशनशिप में थे, लेकिन एक्ट्रेस के साथ भी उनका रिश्ता कुछ खास लंबा नहीं चला था. दिग्गज एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में परवीन संग अपने रिश्ते और आखिरी मुलाकात का जिक्र किया था.

परवीन बॉबी की बीमारी की वजह से कबीर बेदी और उनका ब्रेकअप हो गया था. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कबीर ने एक्ट्रेस के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया था. उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस की मौत से पहले परवीन से उनकी आखिरी मुलाकात एक साल पहले हुई थी.

कबीर बेदी ने बताया था कैसी थी परवीन बॉबी संग आखिरी मुलाकात

अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कबीर बेदी ने कहा था कि वो साल 2005 में उनकी मौत से एक साल पहले उनसे आखिरी बार मिले थे. ये मुलाकात एक होटल में हुई थी. कबीर ने कहा था, ‘मैंने परवीन को देखा था, वो एक पूल के पास बैठी थी. ये वो समय था जब मीडिया अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाने के लिए उनकी आलोचना कर रही थी. प्रेस में कहा जा रहा था कि वो पागल हो गई हैं. कुछ भी कहती हैं’.

परवीन बॉबी ने कबीर से तोड़ा था नाता

वो आगे बताते हैं कि जब वो उनसे मिले और उन्होंने हाय-हैलो किया तो परवीन ने कहा कि लोग समझते हैं कि वो पागल हैं. कबीर बेदी कहते हैं, ‘मैंने कहा, ‘मैं कहने जा रहा था कि तुम चिंता मत करो सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अचानक ही उसके चेहरे का एक्सप्रेशन बदल गया और उसने कहा कि उन लोगों में तुम भी हो. तुम्हें भी लगता है कि मैं पागल हूं’.’

परवीन बॉबी ने 20 जनवरी साल 2005 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. वो अपने ही घर में मृत पाई गई थी. एक्ट्रेस का शव कई दिनों तक उनके ही घर में पड़ा हुआ था.

homeentertainment

‘उसके चेहरे पर अचानक…’ जब कबीर बेदी ने बताया था कैसी थी परवीन से आखिरी मुलाकात



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article