-1.8 C
Munich
Tuesday, January 21, 2025

वैलेंटाइन डे से पहले तैयार होने लगा माहौल, जुनैद-खुशी का रोमांटिक ट्रैक 'रहना कोल' रिलीज

Must read


Last Updated:

Loveyapa New Song Rehna Kol: काफी इंतजार के बाद मेकर्स ने अब फिल्म का दूसरा गाना ‘रहना कोल’ रिलीज कर दिया है. यह एक खूबसूरत रोमांटिक गाना है, जो फिल्म की खूबसूरती को और बढ़ा देता है.

‘लवयापा’ 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

नई दिल्ली. जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ‘लवयापा’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ये दोनों की थिएट्रिकल डेब्यू है, जिसमें वो एक मॉडर्न रोमांस ड्रामा लेकर आ रहे हैं. लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म का पहला गाना ‘लवयापा हो गया’ पहले ही धमाल मचा चुका है, जिस पर हर कोई झूम रहा है. वहीं, इसका ट्रेलर प्यार और मज़ेदार रोमांस पर एकदम Gen-Z अंदाज पेश करता है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. काफी इंतजार के बाद मेकर्स ने अब फिल्म का दूसरा गाना ‘रहना कोल’ रिलीज कर दिया है. यह एक खूबसूरत रोमांटिक गाना है, जो फिल्म की खूबसूरती को और बढ़ा देता है.

इस गाने में फ्रेशनेस और प्यार का ऐसा तड़का है, जो हर किसी को वैलेंटाइन मूड में ला देगा. जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस गाने में दिल छू लेने वाली है, जो प्यार की फीलिंग को बहुत अच्छे से बयां करती है. इनकी नैचुरल केमिस्ट्री देखकर दिल में सच में तितलियां उड़ने लगेंगी. ये गाना अपने चार्म और फील के साथ साल का लव एंथम बनने वाला है.

‘रहना कोल’ को जुबिन नौटियाल और जहरा एस खान ने बेहद खूबसूरती से गाया है और इसके बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं. तनिष्क बागची की कंपोजीशन गाने के रोमांटिक और आकर्षक माहौल को और बढ़ा देती है, जिससे ये गाना बार-बार सुनने के लिए एकदम परफेक्ट बन जाता है. परफेक्शनिस्ट फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया ये गाना हर चीज़ में खास है और इसे देखना एकदम लाजवाब अनुभव है.

‘लवयापा’, जो मॉडर्न रोमांस की दुनिया में सेट है, एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है. इसमें दमदार परफॉर्मेंस, जोश से भरा म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स ने इसे खास बना दिया है. फिल्म न केवल रोमांस को एक नई तरह से दिखाती है, बल्कि इसमें ऐसी बातें भी हैं जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेंगी. प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती लवयापा हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है. यह फिल्म 2025 की सबसे एक्साइटिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में से एक बनने वाली है.

इस वैलेंटाइन सीजन को खास बनाने के लिए अपना कैलेंडर मार्क कर लें, क्योंकि लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

homeentertainment

वैलेंटाइन डे से पहले माहौल तैयार,जुनैद-खुशी का रोमांटिक ट्रैक ‘रहना कोल’ रिलीज



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article