मुंबई. आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर ‘जिगरा’ का टीजर ट्रेलर एक दिन पहले लॉन्च हुआ. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ‘जिगरा’ के डायरेक्टर वासन बाला की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर को लेकर मिल रही तारीफों के बीच उन्होंने श्रद्धा कपूर और उनके फैंस से माफी मांगी है. दरअसल, वजन ने ‘स्त्री 2’ की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धा को टैग नहीं किया था. उन्होंने तारीफ में श्रद्धा को छोड़कर बाकी सभी का जिक्र किया था. इसके लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
आलिया भट्ट और वेदांग रैना ‘जिगरा’ का टीजर ट्रेलर दखेकर श्रद्धा कपूर ने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए फिल्म की तारीफ की. तारीफ में उन्होंने लिखा, “ये तो थिएटर में भाई के साथ देखना है. क्या कमाल की लड़की है आलिया भट्ट, क्या कमाल का ट्रेलर है वासन बाला, हैशटैग जिगरा.”
श्रद्धा कपूर का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
श्रद्धा कपूर ने की ‘जिगरा’, ‘आलिया भट्ट’ और ‘वासन बाला’ की तारीफ
श्रद्धा कपूर ने जैसे ही ‘जिगरा’ की सराहना की वैसे ही उनके फैंस याद किया कि वासन बाला ने उन्हें ‘स्त्री 2’ पोस्ट में टैग नहीं किया था. वासन ने तुरंत उनके पोस्ट का जवाब दिया और गलती के लिए उनसे और उनके फैंस माफी मांगी. उन्होंने लिखा, “बहुत-बहुत धन्यवाद श्रद्धा, उम्मीद है कि आप और सिद्धांत भी फिल्म को एन्जॉय करेंगे.”
वासन बाला का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
वासन बाला ने मांगी श्रद्धा कपूर और उनके फैंस से माफी
इसके बाद, वासन बाला ने ‘स्त्री 2’ पोस्ट में उन्हें टैग न करने के लिए उनके फैंस से माफी मांगी. उन्होंने कहा, “और अनरिलेटेड लेकिन मैं इस बारे में बात करूंगा. आपके फैंस से माफी… भूल चूक माफ.” बता दें, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और कलेक्शन के मामले में इतिहास रच रही है.
Tags: Alia Bhatt, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 09:22 IST