0.2 C
Munich
Friday, January 10, 2025

नामी प्रोड्यूसर का बेटा, दी इंडिया की सबसे बड़ी डिजास्टर, 45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने कमाई हुई सिर्फ 70 हजार

Must read



नई दिल्ली. अर्जुन कपूर ने भले ही करियर की शुरुआत हिट फिल्म से की हो. लेकिन आगे चलकर वह ज्यादातर फ्लॉप फिल्मों का ही हिस्सा बने. साल 2023 में तो उनकी फिल्म ‘लेडी किलर’ सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी. 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के महज 500 टिकट बिक पाए थे. फिल्म ने कमाई भी सिर्फ 70 हजार रुपए की थी.

साल 2023 में सिनेमाघरों में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘लेडी किलर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई थी.य इसके पूरे इंडिया में सिर्फ 500 टिकट्स बिके थे. जबकि मेकर्स और एक्टर कोई भी फिल्म बनाने से पहले ये सोचते हैं कि उनकी फिल्म दर्शकों का दिल जीते और हिट रहे. कई सारी फिल्में हिट हो जाती हैं तो कुछ सुपर फ्लॉप भी होती हैं. कई ऐसी फिल्में भी हैं जो अपना बजट तक नहीं निकाल पाती. लेकिन इस फिल्म ने तो 70 हजार कमाकर मेकर्स को ही कंगाल कर दिया था.

‘शोले’ का वो जबरदस्त सीन, सेंसर बोर्ड ने चला दी थी जिस पर कैंची, 49 साल बाद सामने आया वो डिलीटेड सीन

बनाया था ये खास रिकॉर्ड
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आए थे. फिल्म का नाम था ‘लेडी किलर’ 45 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो शायदी ही अबत किसी फिल्म ने बनाया. येफिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई और सिर्फ 70 हजार की कमाई कर मेकर्स को मालामाल से कंगाल कर गई.

1 लाख भी नहीं कमा पाई फिल्म
आपने अक्सर सुना होगा कि फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं, या डिजास्टर साबित होती है. कई फिल्में तो बजट तक नहीं निकाल पाती. लेकिन कहीं ना कहीं कुछ तो कमाई करती ही हैं. लेकिन‘लेडी किलर’ने तो दर्शकों के साथ -साथ मेकर्स को भी हैरान कर दिया था. 45 करोड़ रुपयों से बनी ये फिल्म जब 1 लाख रुपए भी नहीं कमा पाई, तो यकीनन मेकर्स ने भी माथा पकड़ लिया होगा. उनके लिए ये बहुत तगड़ा झटका रहा होगा. कास्ट को भी सुपर फ्लॉप टैग मिला.

बता दें कि अब तक अपने करियर में जहां अर्जुन कपूर ने कई हिट फिल्मों में भी काम किया है, वहीं भूमि भी एक्टिंग की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. अजय बहल भी जाने माने निर्देशक हैं, लेकिन कोई भी फिल्म को सफल बनाने में कामयाब नहीं हो पाया.

Tags: Arjun kapoor, Bhumi Pednekar, Bollywood news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article