नई दिल्ली. IIFA अवॉर्ड्स 2024 की महफिल इस बार अबू धाबी में सजने वाली है. आज से शुरू हो रहे ये अवॉर्ड सेरेमनी तीन दिन तक चलने वाली है. बॉलावुड कलाकारों के साथ, नामी फिल्ममेकर्स और नामचीन हस्तियां इस बार भी फंक्शन में शिरकत करने वाले हैं. पिछले तीन साल से लगातार इस इवेंट को अबू धाबी में होस्ट किया जा रहा है. क्या इस आईफा अवॉर्ड के इतिहास को जानते हैं?
साल 2000 में लंदन में शुरू हुआ आईफा अवॉर्ड्स को आज 25 साल पूरे हो गया हैं. इसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. हर कलाकार का सपना इस अवॉर्ड को पाने का होता है. चलिए आपको बताते हैं इस आईफा अवॉर्ड्स के इतिहास के बारे में…
IIFA के ब्रांड एंबेसडर हैं अमिताभ बच्चन
साल 2000 में यूरोप के देश इंग्लैंड की राजधानी लंदन में इस अवॉर्ड को पहली बार आयोजित किया गया था. इस अवॉर्ड में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों ने एक साथ हिस्सा लिया था. इस अवॉर्ड शो में चीन के स्टार जैकी चेन को भी हॉनरेरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. IIFA के ब्रांड एंबेसडर शुरुआत से ही अमिताभ बच्चन हैं.
अलग-अलग देशों में हो चुका है IIFA अवॉर्ड
साल 2001 में ये अवॉर्ड साउथ अफ्रीका की सनसिटी में आयोजित किया गया. इस शो को प्रियंका चोपड़ा ने होस्ट किया था. इसके बाद 2002 में ये अवॉर्ड मलेशिया के शहर गेंटिंग हाईलैंड में आयोजित हुआ था. साल 2003 में साउथ अफ्रीका के जोहनसवर्ग शहर में और फिर इसके अगले साल 2004 में ये अवॉर्ड सिंगापुर में हुआ था, जिसे राहुल खन्ना और सेलेना जेटली ने होस्ट किया था. साल 2005 में ये अवॉर्ड नीदरलैंड में, साल 2006 में दुबई, 2007 में यूके, 2008 में थाईलैंड, 2009 में मकाऊ, 2010 में श्रीलंका, 2011 में कनाडा, 2012 में सिंगापुर, 2013 में चीन, 2014 में अमेरिका, 2015 में मलेशिया, 2016 में स्पेन, 2017 में अमेरिका और 2018 में थाईलैंड में ये अवॉर्ड आयोजित किया गया.
सिर्फ 2019 में भारत में आयोजित हुए IIFA अवॉर्ड
साल 2019 इकलौता ऐसा साल है जब IIFA अवॉर्ड भारत में आयोजित हुआ. मुंबई में आयोजित हुए इस अवॉर्ड शो को आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया था.
2022 से लगातार तीसरी बार अबू धाबी में हो रहा है इवेंट
2019 के बाद कोरोना महामारी के चलते ये अवॉर्ड होल्ड कर दिया गया. फिर 2022 में इस अवॉर्ड शो को अबू धाबी में आयोजित किया गया था. इसके बाद से 2023 में भी यहीं आयोजन किया गया. इस साल भी IIFA 2024 का अवॉर्ड शो अबू धाबी में ही आयोजित किया जा रहा है.
इस बार शाहरुख खान-करण जौहर के साथ करेंगे होस्ट
इस इवेंट को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फेमस फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ होस्ट करते नजर आएंगे. विक्की कौशल भी इवेंट को होस्ट करेंगे. इसके साथ ही कई और बी टाउन सेलेब्स इस इवेंट में धूम मचाएंगे. रेखा IIFA 2024 में 22 मिनट के डांस सीक्वेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. वह 150 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेंगी. इस दौरान ‘उमराव जान’ एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में नजर आएंगी. वहीं रेखा ने 28 सितंबर को आईफा में परफॉर्म करेंगी.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 14:31 IST