Last Updated:
Hema Malini Dharmendra: हेमा मालिनी ने पुरी जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए, तो एक लोकल ग्रुप उनके खिलाफ हो गया. उन्होंने एक्ट्रेस पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया. उन्होंने धर्मेंद्र पर भी अटैक किया, जि…और पढ़ें
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से 1979 में शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)
हाइलाइट्स
- हेमा मालिनी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप.
- पुरी जगन्नाथ मंदिर में अवैध प्रवेश का आरोप.
- धर्मेंद्र से शादी को लेकर विवाद उठा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी लोकसभा सांसद हेमा मालिनी विवाद से घिर गई हैं. एक्ट्रेस के ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर की यात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. उन पर आरोप लगाया गया है कि उनका मंदिर में प्रवेश ‘अवैध’ तरीके से हुआ था. एक स्थानीय संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने सिंगहद्वार पुलिस स्टेशन में हेमा मालिनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सांसद पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.
संगठन का दावा है कि एक्टर धर्मेंद्र से मुस्लिम परंपराओं के अनुसार शादी करने के बाद हेमा मालिनी ने श्रीमंदिर का दौरा करके हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. न्यूज18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 21 अगस्त 1979 को मुंबई में शादी की थी. उनका निकाह मौलाना काजी अब्दुल्ला फैजाबादी ने मुस्लिम कानून के अनुसार 1.11 लाख रुपये के महर के साथ संपन्न कराया था.
हेमा मालिनी की गिरफ्तारी की उठी मांगा
हेमा मालिनी के खिलाफ आरोप में यह भी दावा किया गया है कि धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की थी, तब वे प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा रिश्ते में थे और चार बच्चों के पिता थे. उन्होंने 1955 के हिंदू विवाह अधिनियम को दरकिनार करके इस्लाम धर्म अपना लिया था. श्री जगन्नाथ सेना के हेड प्रियदर्शन पटनायक ने कहा कि पुलिस को हेमा मालिनी को नोटिस जारी करना चाहिए. उन्होंने आगे मांग की कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो हेमा मालिनी को गिरफ्तार किया जाए. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने हाल में होली के अवसर पर ओडिशा की यात्रा के दौरान पुरी जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया था.
धर्मेंद्र की 2 शादियों से हैं 6 बच्चे
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का प्यार मूवी सेट पर परवान चढ़ा था. दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतना मजबूर हो गए थे कि उन्होंने समाज और घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से शादी की थी. धर्मेंद्र के पहली पत्नी से चार बच्चे हैं, जिनमें सनी देओल और बॉबी देओल बड़े एक्टर हैं. हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की 2 बेटियां हैं, जिनमें ईशा देओल बॉलीवुड में सक्रिय हैं.