16.2 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

Hamare Baarah पर विवाद से घबराए अन्नू कपूर, मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

Must read


नई दिल्ली. अन्नू कपूर एक बार फिर अपनी फिल्म को लेकर विवादों में हैं. फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर रिलीज से पहले ही विवाद बढ़ता जा रहा है. सिर्फ आम लोग ही नहीं पॉलिटिकल पार्टी भी फिल्म के टाइटल और कॉटेंट को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रही है. फिल्म के कलाकारों और क्रू को लगातार अज्ञात लोगों से जान से मारने और रेप की धमकियां मिलने के बाद अन्नू कपूर घबरा गए हैं, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. वहीं, एक्टर ने लोगों से गुजारिश की है कि सिर्फ फिल्म के टीजर के आधार पर जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें.

अन्नू कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘हमारे बारह’ के कलाकारों और क्रू को सोशल मीडिया पर बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. यहीं नहीं राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने भी फिल्म से मुस्लिम समुदाय के भावना आहत होने की बात कही है.

अन्नू कपूर बोले- जल्दबाजी में फैसला ना लें
बढ़ते विरोध के बीच एक्टर ने एक वीडियो साझा कर लोगों से केवल फिल्म के टीजर के आधार पर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचने की गुजारिश की है. अन्नू कपूर ने कहा कि यह फिल्म एक सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दे पर आधारित है. एक्टर ने वीडियो में कहा, ‘फिल्म महिला सशक्तिकरण की वकालत करती है और महिलाओं के अधिकारों की बात करती है. पहले फिल्म देखें और फिर अपना फैसला दें. लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी बात कहने की आजादी है, लेकिन उन्हें गाली नहीं देनी चाहिए.गाली न दें या जान से मारने की धमकी न दें. हम इन चीजों से नहीं डरेंगे.’

‘उचित सुरक्षा’ देने की लगाई गुहार
उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस और गृह मंत्रालय से फिल्म से जुड़े हर शख्स को ‘उचित सुरक्षा’ देने का भी आग्रह किया. अन्नू कपूर ने कहा, ‘हमने महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करने के लिए एक मुद्दा-आधारित फिल्म बनाई है. यह बढ़ती जनसंख्या के मुद्दे पर बात करती है और हमारा इरादा किसी भी जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.’

NCP कार्यकर्ता भी हैं खफा
वहीं, महाराष्ट्र के वाशिम में इस फिल्म के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) ने निवेदन दिया है और फिल्म की रिलीज रोकने और बैन लगाने की मांग की. जिले के कारंजा शहर में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के लेटर हेड पर, मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला अधिकारी से ये भी मांग की कि फिल्म के डायरेक्टर और टीम पर भी कार्रवाई की जाए. राष्ट्रवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि यह फिल्म मुस्लिमों पर बनाई गई है, इससे मुस्लिम समुदाय की भावना आहत हुई है.

फिल्म का बदल चुका है नाम
आपको बता दें सोमवार को ही मेकर्स ने अनाउंस किया कि सेंसर बोर्ड के निर्देश पर अब फिल्म का टाइटल बदला जा रहा है. पहले टाइटल ‘हम दो हमारे बारह था’ लेकिन इसे बदलकर अब ‘हमारे बारह’ कर दिया गया है. 7 जून को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

Tags: Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article