दोनों एक दूसरे को दिल तो दे बैठे. लेकिन, दोनों एक धर्म से ताल्लुक नहीं रखते. भाई… प्यार इंसान के धर्म-जात देखकर थोड़ी होता. ऐसा ही इनके साथ हुआ. इनके रिश्ते में इनके परिवार विलेन का रोल अदा नहीं किया, बल्कि दोनों की लव स्टोरी को सफल बनाया और शादी कर दी. आप सोच रहे हैं ये कौन हैं, तो चलिए आपको बताते हैं.
Source link
हिंदू हीरोइन मुस्लिम फिल्ममेकर की पत्नी, फेरे लिए-पढ़ा निकाह, नाम के पीछे नहीं लगाया खान, अकूत दौलत की मालकिन

