1.7 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

मिर्जापुर के 'गुड्डू पंडित' की सख्ती में छिपा है अली फजल की एक्टिंग का हुनर, हर किरदार पर फिदा हैं फैंस

Must read


नई दिल्ली. ‘मिर्जापुर’ में ‘गुड्डू भैया’ का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाले टैलेंटेड एक्टर अली फजल ने लखनऊ, देहरादून, मुंबई जैसी जगहों पर अपनी पढ़ाई पूरी की थी. मुंबई में उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक किया. अभिनय करियर की शुरुआत 2008 में “द अदर एंड ऑफ द लाइन” नामक एक अंग्रेजी फिल्म से की थी, जिसमें उनका छोटा सा रोल था. इसके बाद 2009 में आई बॉलीवुड फिल्म “थ्री इडियट्स” में भी उनका किरदार बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन इसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई.

साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ से अपनी इंडस्ट्री में अपनी जड़े जमाने वाले अली को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था. फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा गया. उन्होंने “बॉबी जासूस”, “खामोशियां” और “हैप्पी भाग जाएगी” जैसी फिल्मों में भी काम किया.

‘मैं तुम्हारा करियर खत्म करना चाहता था’, 616 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस, आमिर खान संग दे चुकीं ब्लॉकबस्टर

ब्रिटिश फिल्म में निभाया अहम किरदार
अली फजल को 2017 में रिलीज हुई ब्रिटिश फिल्म “विक्टोरिया एंड अब्दुल” में भी अभिनय करने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्होंने महारानी विक्टोरिया के नौकर अब्दुल करीम का किरदार निभाया था, जिसे समीक्षकों ने बहुत सराहाय जूडी डेंच जैसी प्रतिष्ठित अभिनेत्री के साथ काम करते हुए अली ने अपनी अभिनय प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज “मिर्जापुर” से.

‘मिर्जापुर’ में एक किरदार से छा गए थे अली
‘मिर्जापुर’ सीरीज में उन्होंने गुड्डू पंडित का किरदार निभाया था. ‘मिर्जापुर’ की दुनिया में जहां हर किरदार एक कहानी कहता है, वहां गुड्डू पंडित का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला किरदार है. एक तरफ जहां वो एक साधारण परिवार का बेटा है, वहीं दूसरी तरफ वो अपराध की दुनिया में डूबा हुआ है. अली फजल ने इस विरोधाभासी व्यक्तित्व को ऐसे जिया कि उसे दर्शकों के दिलों में बसा दिया.

‘मिर्जापुर’ ने दी अलग पहचान
गुस्से, प्यार, बदले की भावना और बेबसी के बीच झूलते रहने वाले इस किरदार के जरिए अली ने दिखा दिया कि वह सिर्फ कॉमेडी या रोमांटिक किरदारों तक सीमित नहीं हैं। मिर्जापुर की सफलता के बाद अली की लोकप्रियता और बढ़ गई, जिसने उनको एक मजबूत अभिनेता के तौर पर स्थापित कर दिया है.

Tags: Ali Fazal, Bollywood news, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article