Last Updated:
Uttam Mohant Death: दिग्गज ओडिया अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उनके लिए राजकीय सम्मान की घोषणा की है. मोहंती ने 130 से ज्यादा फिल्म…और पढ़ें
‘उत्तम मोहंती ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक मार्गदर्शक सितारे की तरह थे
हाइलाइट्स
- दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया
- मेदांता अस्पताल में उनका लीवर सिरोसिस का इलाज चल रहा था
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने उनके निधन को ओडिया कला के लिए क्षति बताया
नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा की अलग- अलग भाषाओं की फिल्मों में अपना योगदान देने वाले फेमस लोकप्रिय अभिनेता उत्तम मोहंती ( Uttam Mohant Died) का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ओडिशा राज्य से आने वाले मोहंती ने 130 से ज्यादा ओडिया, बंगाली और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीवर खराब होने के कारण सिनेमा से दूर रहे उत्तम मोहंती का बीते दिन (शुक्रवार) को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी अपराजिता और एक पुत्र हैं. फिल्म इंडस्ट्री ने उत्तम मोहंती के निधन पर शोक व्यक्त किया है. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री मोहन चरण ने उत्तम मोहंती के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनका निधन ओडिया फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पर लिखा, ‘उत्तम मोहंती ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक मार्गदर्शक सितारे की तरह थे. दो दशकों से अधिक समय तक, वे ओडिया सिनेमा में एक बेजोड़ नायक बने रहे. वे ओडिया कला जगत के प्रतीक थे. ओडिया, बंगाली और यहां तक कि हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के माध्यम से, उन्होंने ओडिया फिल्म उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनका निधन ओडिया कलात्मक समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है.’ साथ ही मुख्यमंत्री ने भी घोषणा की है कि उत्तम मोहंती का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उत्तम मोहंती के पार्थिव शरीर के दर्शन किये और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रपाड़ा के सांसद बैजयंत पांडा ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, ‘ओडिया फिल्म उद्योग में एक युग का अंत! ओडिशा के हर घर में जाने-माने और लोकप्रिय अभिनेता उत्तम मोहंती के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख और दिल टूट गया है. ओडिया फिल्म उद्योग में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
उत्तम मोहंती ने अपने करियर के दौरान 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जो चार दशकों से ज्यादा समय तक चला. उन्होंने 1977 में साधु मेहर की अभिमान से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और डंडा बलुंगा और की जीते की हार जैसी हिट फिल्मों में काम किया. अभिनेता ने लगभग 30 बंगाली फिल्मों में भी काम किया और हिंदी फिल्म नया जहर में भी काम किया. आपको बता दें कि उन्हें 1999 में प्रतिष्ठित जयदेव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2012 में, उन्हें ओडिशा लिविंग लीजेंड अवार्ड मिला और ओडिया सिनेमा में उनके योगदान के लिए कई बार ओडिशा राज्य फ़िल्म पुरस्कार जीता.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 01, 2025, 17:06 IST
फेमस भारतीय अभिनेता का निधन, 130 से ज्यादा फिल्मों में किया काम