6.9 C
Munich
Saturday, March 29, 2025

ईशा देओल के तलाक के बाद मां हेमा मालिनी की 'रोमांटिक' सलाह, बेटी ने किया खुलासा- 'लड़कियों के लिए…'

Must read


Last Updated:

Esha Deol And Hema Malini: ईशा देओल ने बताया कि मां हेमा मालिनी ने उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने और तलाक के बाद भी रोमांस बंद न करने की सलाह दी थी. ईशा देओल ने फिल्मों से अपने ब्रेक का कारण भी बताया.

हेमा मालिनी दो बेटियों की मां हैं. (फोटो साभार: Instagram@imeshadeol)

हाइलाइट्स

  • ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी की सलाह साझा की.
  • हेमा मालिनी ने बेटी को रोमांस की अहमियत बताई.
  • ईशा ने परिवार शुरू करने के लिए अभिनय से ब्रेक लिया था.

नई दिल्ली: ईशा देओल, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी हैं. उन्होंने अपने बचपन के प्यार भरत तख्तानी से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी 11 साल बाद टूट गई. ईशा ने हाल में खुलासा किया कि मां हेमा मालिनी ने उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने और रोमांस कभी बंद न करने की सलाह दी थी.

ईशा देओल ने ‘द क्विंट’ से बातचीत में कहा, ‘कुछ ऐसा जो मुझे लगता है कि हर मां अपनी बेटियों को बताना चाहती है, खासकर बेटियों को… हां, बेटे तो वैसे भी कर लेते हैं लेकिन बेटियों के लिए यह बहुत जरूरी है कि शादी के बाद भी उनकी अपनी पहचान हो. उन्होंने हमेशा मुझे बताया कि तुमने कड़ी मेहनत की है और एक नाम कमाया है और तुम्हारा एक पेशा है. भले ही तुमने नाम न कमाया हो, तुम्हारा एक पेशा है, वह तुम्हारी चीज है. उसे कभी मत छोड़ो. काम करते रहने की कोशिश करो.’

हेमा मालिनी की अहम सलाह
ईशा ने आगे कहा, ‘हमेशा आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहो, चाहे तुम किसी करोड़पति से शादी क्यों न कर लो… लेकिन खुद की फाइनेंशियल इंडीपेंडेंस होने से महिला की शख्सियत बहुत अलग हो जाती है. एक और बहुत प्यारी बात जो उन्होंने मुझे बताई है, हम जीवन में बहुत सारी चीजें करते हैं – काम, देखभाल, सब कुछ. उन्होंने कहा कि जीवन में एक चीज जो बहुत जरूरी है और कभी मरनी नहीं चाहिए, वह है रोमांस. उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जो तुम्हारे पेट में तितलियों जैसा एहसास देता है, यह वह भावना है, जिसे हम सभी चाहते हैं. मेरे दिमाग में यह सलाह है लेकिन मैंने अभी तक इस पर अमल नहीं किया है.’

ईशा देओल ने बयां की ख्वाहिश
ईशा ने अपने अभिनय से ब्रेक के बारे में भी खुलकर बात की और कहा, ‘मेरा ब्रेक पूरी तरह से परिवार शुरू करने के लिए था और मैंने दो बार मां बनी हूं, इसलिए सहज रूप से एक महिला के रूप में यह मेरी पसंद है. मैं अपने बच्चों को वह समय देना चाहती हूं और सही तरीके से.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हमेशा वही करना चाहती थी जो हर लड़की करना चाहती है- शादी करना, बसना, बच्चे पैदा करना और मैं अभी भी अपने हिस्से का काम पूरे दिल से कर रही हूं और मेरी दोनों बेटियां इस बात का आनंद लेती हैं कि उनकी मां एक एक्ट्रेस हैं.’

homeentertainment

ईशा के तलाक के बाद मां हेमा मालिनी की ‘रोमांटिक’ सलाह, बेटी ने किया खुलासा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article