8.8 C
Munich
Friday, September 20, 2024

ईशा देओल को नानी नहीं पहनने देती थीं स्कर्ट, पुरानी सोच के हैं धर्मेंद्र, करा देना चाहते थे 18 की उम्र में शादी

Must read


नई दिल्ली. धर्मेंद्र का परिवार बॉलीवुड के नामी परिवारों में शामिल हैं. पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे हुए, दोनों बेटों ने तो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग का जलवा दिखाया, लेकिन बेटियां दूर रहीं. वहीं, हेमा के साथ शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुईं, जिनमें से सिर्फ ईशा देओल में पर्दे पर एंट्री ली. ईशा देओल ने 22 साल पहले बोनी कपूर की फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके पापा उनके फिल्मों में काम करने के विचार के खिलाफ नहीं थे और 18 साल की उम्र में उनकी शादी करना चाहते थे. ईशा ने कबूल किया कि उन्हें अपने पापा को समझाने में कुछ समय लगा और आखिर में वो मान गए.

ईशा देओल ने फिल्मों में काम करना शुरू किया. लेकिन उन्हें अपनी मां जैसा मुकाम हासिल नहीं हो सका. मम्मी-पापा के नाम स्टार होने के बाद भी उनके लिए इंडस्ट्री में आना आसान नहीं था. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनके पापा ही नहीं नानी भी उन्हें स्कर्ट नहीं पहनने देती थीं और पापा उनकी शादी 18 साल में ही करा देना चाहते थे.

पुराने ख्यालों के हैं धर्मेंद्र
हाउटरफ्लाई से बात करते हुए, ईशा ने कहा कि उसके पिता ‘पूरी तरह से रूढ़िवादी’ हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि 18 की उम्र में ही उनकी शादी हो जाए क्योंकि वह अपने आस-पास यही देखकर बड़े हुए थे. वह नहीं चाहते थे कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में आऊं. वह थोड़े पुराने ख्यालों के हैं, सही भी है… वह एक पंजाबी पिता है, और वह चाहते थे कि हम शादी कर लें, 18 साल की उम्र में घर बसा लें. उन्होंने कहा कि ये उनकी कमी नहीं है. दरअसल, उनकी परवरिश ही ऐसी हुई, जहां घर की सभी महिलाएं पली-बढ़ीं और शादी हो गई. लेकिन मेरी परवरिश बहुत अलग थी.

ईशा अपने पिता से बहुत प्यार करती हैं. फाइल फोटो. 

मां को देख हुई प्रभावित
ईशा ने आगे कहा कि मैंने अपनी मां को काम करते देखा है और मैं उनके करियर से बहुत प्रभावित हुईं. बस अंतर सिर्फ इतना रहा कि उन्हें उनके माता-पिता का साथ मिला और ईशा को अपने पिता को मनाने में तोड़ा समय. ईशा ने आगे कहा तब ये आसान नहीं था. लेकिन आज एक अलग कहानी है. साल 2002 में जब ईशा ने फिल्मों में अपनी शुरुआत की, तब तक उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र के दोनों बेटे, सनी और बॉबी नामी स्टार थे.

Esha Deol, Esha Deol News, Esha Deol Films, Esha Deol and Dharmendra, hema malini,Esha Deol reveal grandmother not let her wear skirts, Dharmendra rightfully orthodox, Dharmendra wanted to get Esha Deol married at 18, Esha Deol age, Esha Deol Family, Esha Deol Films, Esha Deol and bharat takhtani, Esha Deol children, Esha Deol relationship with her father, sunny deol, bobby deol, ईशा देओल, धर्मेंद्र, पुरानी सोच के हैं धर्मेंद्र

अपनी मां को देख एक्ट्रेस बनीं ईशा. फाइल फोटो. 

बहुत सख्त थीं हेमा मालिनी की मां
इसी बातचीत में, ईशा ने बताया कि वह सख्त माहौल में पली-बढ़ी हैं क्योंकि उनकी नानी उन्हें छोटी स्कर्ट और स्पेगेटी टॉप पहनने की इजाजत नहीं देती थीं. उन्होंने कहा मेरी नानी बहुत सख्त थीं. हमें स्पेगेटी और छोटी स्कर्ट पहनकर बाहर जाने की परमिशन नहीं थी. हमें देर रात तक बाहर रहने की भी इजाजत नहीं थी. उन्होंने बताया कि उस दौर में वह बाहर जाने के लिए अपने लोगों से झूठ बोलती थीं.

Tags: Dharmendra, Esha deol, Hema malini



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article