12 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

डिंपल कपाड़िया संग नजर आ चुका एक्टर, कैटरीना कैफ की एक्टिंग पर उठाया सवाल, बोले- उन्हें तो खड़े होना भी नहीं…'

Must read


नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा का वो सितारा जिसने अपने करियर की शुरुआत में डिंपल कपाड़िया, पद्मिनी कोल्हापुरे और रेखा जैसी टॉप स्टार के साथ काम किया. बावजूद इसके उस एक्टर का करियर कुछ खास सफल नहीं रहा. अब उस एक्टर ने कैटरीना कैफ की एक्टिंग पर सवाल उठा दिया है.

साल 1984 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाला वो एक्टर मुंबई पहुंचते ही आधे घंटे बाद शशि कपूर के बगल में बैठा था. बिना कोई संघर्ष किए उन्हें बड़ी ही आसानी से रेखा के साथ पहली फिल्म मिल गई थी, लेकिन टीवी पर उन्हें फिल्मों के मुकाबले ज्यादा पहचान मिली थी.

‘अपना चेहरा देखा है’, वो सुपरस्टार जिसे कभी स्टूडियो से निकाल दिया गया था बाहर, आज इंडस्ट्री पर करता है राज

कैटरीना को तो खड़े होना तक नहीं आता था
एक्टिंग की दुनिया के वो जाने माने एक्टर कोई और नहीं शेखर सुमन हैं. जो इन दिनों हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं. अपने बेटे अध्ययन सुमन के करियर को लेकर भी वह काफी सीरियस रहते हैं, जो इन दिनों अपना करियर दोबारा खड़ा करने पर जोर दे रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू में उनकी बात पर अपनी राय रखते हुए शेखर ने कहा कि उन्हें दूसरों के सफर से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कैटरीना कैफ को देखो. जब वो ‘बूम’ में आई थीं, उन्हें खड़ा होना नहीं आता था. हमें उनसे सीख लेनी चाहिए.’

इस फिल्म से किया डेब्यू
शेखर सुमन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में रेखा की फिल्म ‘उत्सव’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने रेखा संग कई इंटीमेट सीन दिए थे. करियर की पहली फिल्म पाने के लिए शेखर को ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े थे. बड़ी आसानी से ही उन्हें इस फिल्म में काम मिल गया था. वह तो यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें साइन कर लिया गया है.

बता दें कि शेखर सुमन ने करियर की शुरुआत में रेखा के साथ उत्सव में और डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म पति परेम्श्वर में काम किया था. इन दिनों वह हीरामंडी में नवाब बनकर दिल जीत रहे हैं.

Tags: Bollywood news, Katrina kaif



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article