नई दिल्ली: राजगीर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल नालंदा और नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सीजन 5 में देश के टैलेंटेड कलाकारों को सम्मानित किया गया. धीरू यादव को फिल्म ‘जया’ के लाजवाब निर्देशन के लिए बेस्ट निर्देशक के अवार्ड से नवाजा गया है. फिल्म ‘जया’ ने कई इंटरनेशनल अवार्ड जीते, जिनमें मोक्खो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल व इंडियन इंडिपेंडेंट इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल के सम्मान भी शामिल हैं.
धीरु यादव ने इस सम्मान के लिए ‘वर्ल्डवाईड रिकॉर्ड्स’ के ऑनर और फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि रत्नाकर सर ने ऐसी फिल्म बनाने का का निर्णय लिया, इसलिए हम ऐसी फिल्में बनाने का प्रयास कर पाए. ‘जया’ फिल्म की करें तो इसके बारे में यही कहूंगा कि वाकई ‘जया’ फिल्म इंटरनेशनल अवार्ड को डिजर्व करती है, क्योंकि इस फिल्म की मेकिंग और कॉन्सेप्ट दोनों ही लाजवाब है.
भोजपुरी की अनोखी फिल्म है ‘जया’
फिल्म ‘जया’ हाल में देशभर में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. यह एक ऐसी भोजपुरी फिल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शकों ने देखा और पसंद किया. भोजपुरी सिनेमा में ऐसी फिल्में बहुत कम बनती है जो दिल को छू जाती है. ‘जया’ ने दिल को छू लिया, अगर ऐसी फिल्में बनती रहें तो भोजपुरी इंडस्ट्री को ऊंचाइयों में पहुंचने में समय नहीं लगेगा.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 20:21 IST