11.4 C
Munich
Saturday, March 29, 2025

5 करोड़ की एलिमनी पर पहले युजी का ताना, अब धनश्री को सुननी पड़ रही हैं जली-कटी बातें- 'गैरों के पैसे से…'

Must read


Last Updated:

Dhanashree Verma Brutally Trolled: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर फैमिली कोर्ट ने 4.75 करोड़ के सेटलमेंट के साथ फैसला सुनाया. कोर्ट में जहां चहल ने टी…और पढ़ें

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में लव मैरिज की थी.

हाइलाइट्स

  • युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया.
  • चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी दी.
  • सोशल मीडिया पर धनश्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

नई दिल्ली. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है. दोनों का रिश्ता शादी के 4 साल में ही खत्म हो गया. इस रिश्ते को खत्म करने के लिए युजी ने एलिमनी के तौर पर अपनी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये दिए हैं. तलाक के दिन यानी 20 मार्च को क्रिकेटर इस रिश्ते का चैप्टर हमेशा से बंद करने के लिए कोर्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी टी-शर्ट के जरिए धनश्री का ताना मारा. अब सोशल मीडिया पर कोरियोग्राफर को नेटिजंसजमकर ट्रोल कर रहे हैं.

धनश्री वर्मा का जिस दिन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हुआ. उसी दिन धनश्री का एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ. अपने गाने के वीडियो को उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया. लेकिन पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद, नेटिजंस ने कॉमेंट सेक्शन में धनश्री को एलिमनी लेने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ट्रोल्स सुना रहे हैं जली-कटी
एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, ‘मैम, 4.75 करोड़ रुपये का अमाउंट क्रेडिट हो गया अकाउंट में?’ एक अन्य ने लिखा, ‘गैरों के पैसों से वीडियो शूट करते देखा.’ एक अन्य ने लिखा- ‘दहेज लेना जुर्म है, लेकिन एलिमनी लेना…’ एक अन्य ने लिखा- ‘आपदा को अवसर में बदल दिया’ एक यूजर ने धनश्री से पूछा कि क्या उनके पास आत्म-सम्मान नहीं है और लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि उसे धोखा मिला या नहीं, लेकिन अगर मिला, तो वह इतनी बड़ी रकम गुजारा भत्ते के रूप में क्यों ले रही है? वह उसके पैसों से कैसे जी सकती है? क्या उसके पास कोई आत्म-सम्मान नहीं बचा?’ कुछ नेटिज़न्स ने धनश्री को ‘चोरनी’ भी कहा.

dhanashree verma brutlly trolled, yuzvendra chahal T-shirt, be your own sugar daddy, yuzvendra chahal taunting dhanashree verma, yuzvendra chahal 5 crore alimony, yuzvendra chahal divorce, युजवेंद्र चहल तलाक, चहल तलाक, युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल टीशर्ट

ट्रोल्स कर रहे हैं ऐसी बातें.

युजवेंद्र चहल ने भी मारा था ताना
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल अपने वकील के साथ फैमिली कोर्ट पहुंचे. इस दौरान फेस पर मास्क लगाए और सन ग्लास लगाए दिखे. जब वह कोर्ट जा रहे थे तो उन्होंने इस टी-शर्ट के ऊपर से जैकेट पहना हुआ था. मगर जब तलाक हो गया और वह कोर्ट से लौट रहे थे तो सबकी नजर उनकी ब्लैक टी-शर्ट पर गई. जहां लिखा था, ‘Be Your Own Sugar daddy’. जिसका मतलब होता कि खुद के लिए खुद ही आर्थिक सहारा बनें, किसी और पर निर्भर न रहें.

4.75 करोड़ में हुआ सेटलमेंट
इस हफ्ते की शुरुआत में खबर आई थी कि चहल और धनश्री के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बातचीत हुई है. दोनों पिछले 2 साल से अलग अलग भी रह रहे थे. शादी को अभी चार साल ही हुए थे.
इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही कोरियोग्राफर को दिए जा चुके हैं. बाकी रकम का न चुकाना परिवार अदालत द्वारा गैर-अनुपालन के रूप में देखा गया.

2020 में शादी 2025 में तलाक
इस बीच, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, जिन्होंने 2020 में शादी की थी, अब आखिरकार तलाकशुदा हैं. उन्हें 20 मार्च को तलाक मिल गया. तलाक के दिन, चहल के वकील, नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई को पुष्टि की, ‘अदालत ने तलाक की डिक्री दे दी है और दोनों पक्ष अब पति-पत्नी नहीं हैं.’

homeentertainment

5 करोड़ की एलिमनी पर पहले युजी का ताना, अब धनश्री सुन रही हैं जली-कटी बातें



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article