Last Updated:
दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को केंद्र सरकार के पास जाने की अनुमति दी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 60 कट्स लगाए थे.
हाइलाइट्स
- दिल्ली हाईकोर्ट ने उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाई.
- याचिकाकर्ता को केंद्र सरकार के पास जाने की अनुमति दी.
- सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 60 कट्स लगाए थे.
कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो फिल्म को मिले सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के खिलाफ सरकार के पास अर्जी लगाए. कोर्ट ने जमीयत को इसके लिए दो दिन का वक़्त दिया. सरकार को 7 दिन में फैसला लेने को कहा है. सिनेमेटोग्राफ एक्ट के सेक्शन 6 के तहत सरकार के पास ऐसी सूरत में फिल्म की रिलीज को रोकने का अधिकार है.
सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 60 कट्स
जब तक सरकार फैसला नहीं लेगी तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक रहेगी. कोर्ट ने आदेश दिया है इस पिक्चर के रीलिज पर स्टे लगाया जाए. मूवी हिंदू मुस्लिम एकता पर है इसमे किसी कम्यूनिटी की भावना को ठेस नही पहुंचेगी. ऐसा कुछ होता तो सेंसर बोर्ड पास नही करता, सेंसर बोर्ड ने 60 से ऊपर कट लगाये थे.
क्या है मामला
ये फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी है. इस रोल को फिल्म में विजय राज ने निभाया है जो दर्जी के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म में मुश्ताक खान, एहसान खान, रजनीश दुग्गल, गगदीप सिंह से लेकर प्रीति झांगियानी समेत कई किरादर हैं. ये फिल्म साल 2022 के कन्हैयालाल हत्याकांड पर ही बनी है. फिल्म के ट्रेलर में नुपूर शर्मा का कॉन्ट्रोवर्शियल बयान और ज्ञानवापी विवाद शामिल है. कन्हैयालाल की गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी.


न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें