7.5 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

देव आनंद की वजह से बनीं एक्ट्रेस, परवीन बाबी से होती थी तुलना, 'करण अर्जुन' ठुकराने का है अफसोस

Must read


नई दिल्ली: एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया है. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने सुपरस्टार देव आनंद की सलाह पर एक्टिंग को अपना करियर चुना था. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा परिवार, खास तौर पर मेरे नानाजी, पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे. मूक फिल्मों के दौर से ही मेरे नानाजी ने दादा मुनि (अशोक कुमार) और महमूद जैसे दिग्गजों को मौका दिया था. मेरी मां गुजराती फिल्मों में एक्ट्रेस थीं और मेरे पिता निर्देशक, लेखक और अभिनेता थे. दिग्गज अभिनेता देव आनंद अपनी फिल्म के लिए लड़कियों की तलाश कर रहे थे और मेरी मां मुझे और मेरी बहन को उनसे मिलवाने ले गई थीं.

दीपशिखा ने बताया कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि देव आनंद मेरी बहन को नहीं, बल्कि उन्हें साइन करना चाहते थे. भले ही वे एक एक्ट्रेस बनने की आकांक्षा रखती थीं. देव आनंद के प्रस्ताव को मैंने ठुकरा दिया, क्योंकि अभिनय कभी मेरा सपना नहीं था. मैं मिस इंडिया या शायद फैशन डिजाइनर भी बनना चाहती थी, लेकिन देव साहब लगातार कोशिश करते रहे और आखिरकार उन्होंने मुझे अपने साथ काम करने के लिए मना लिया.

परवीन बाबी से हुई तुलना
एक्ट्रेस ने दिवंगत स्टार के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा, ‘मुझे अभी भी उनके शब्द याद हैं- दीपशिखा, मेरे साथ काम करो और अगर तुम नहीं चाहती हो, तो किसी और के साथ काम मत करना. मैं आखिरकार राजी हो गई, हालांकि मैंने जोर दिया कि वह मेरी बहन को भी साइन करें.’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी पहली फिल्म गैंगस्टर थी. मुझे लगा था कि यह मेरी आखिरी फिल्म होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंडस्ट्री ने मुझे नोटिस करना शुरू कर दिया. लोग मेरी तुलना परवीन बाबी से करने लगे और मैंने इस सफर का आनंद लेना शुरू कर दिया.

दीपशिखा ने जब ठुकराई ‘करण अर्जुन’
दीपशिखा ने खुलासा किया कि उन्हें 1995 की फिल्म “करण अर्जुन” की पेशकश की गई थी, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे. उन्होंने कहा, मुझे राकेश रोशन ने ‘करण अर्जुन’ की पेशकश की थी. लेकिन, मुझे अफसोस है कि मैंने इसे ठुकरा दिया था. मैं देव आनंद की गैंगस्टर में काम कर रही थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने फिल्मों से टेलीविजन की ओर रुख क्यों किया. उन्होंने बताया कि मैंने शादी करने के बाद अपना ध्यान फिल्मों से टेलीविजन की ओर मोड़ लिया. लगभग उसी समय, मॉरीन वाडिया की ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया प्रतियोगिता शुरू हुई और मैंने इसमें भाग लेने का फैसला किया. यह कुछ ऐसा था जिसे मैं खुद अनुभव करना चाहती थी.

फैशन इंडस्ट्री का भी रहीं हिस्सा
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने 2003 की मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम रनर-अप रही. साथ ही कोहिनूर वूमन ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता. पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे अपने सफर पर गर्व होता है, भले ही मैंने करण अर्जुन जैसे कुछ अवसर गंवा दिए हों. लेकिन मेरा मानना ​​है कि सब कुछ किसी कारण से होता है. अब, मुझे उम्मीद है कि अगर मेरी बेटी कभी मेरे नक्शेकदम पर चलना चाहती है या मार्गदर्शन चाहती है, तो मैं उसका समर्थन करने के लिए वहां मौजूद रहूंगी.’

Tags: Bollywood actress



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article