नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक ठोका. उन्होंने यह शतक अपरकट लगाकर पूरा किया. जायसवाल ने इस शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले सुनील गावस्कर के एलीट क्लब में भी जगह बना ली है.
यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे. उन्होंने इसकी भरपाई दूसरी पारी में की. यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी की नाकामी को समझा और दूसरी पारी में अपनी तकनीक बदली. यशस्वी ने इस बार गेंद को अपनी बॉडी के ज्यादा करीब खेला और इसका फायदा भी मिला. उन्होंने 205 गेंद में 8 चौकों और 3 छक्के की मदद से शतक पूरा किया.
IND vs AUS: यशस्वी और केएल राहुल ने बाउंसर का कैसे दिया जवाब, कंगारुओं को कैसे दबोचा, 7 तस्वीरों में देखें
22 साल के यशस्वी जायसवाल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर अपरकट लगाकर छक्का लगाया और शतक पूरा किया. शतक बनाने के बाद उन्हें जश्न मनाने के लिए थोड़ा इंतजार भी करना पड़ा. दरअसल, अंपायर को पूरा यकीन नहीं था कि गेंद बाउंड्री लाइन के पार गिरी है या पहले. इसलिए तीसरे अंपायर की मदद ली गई. टीवी रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद बाउंड्री रोप पर ही गिरी है. इसके बाद मुंबईया बैटर ने अपना हेलमेट उतारकर और बैट उठाकर शतक का जश्न मनाया.
यशस्वी जायसवाल ने पहले निगाहें जमाईं और फिर कंगारुओं की पूरी खबर ली. (AP)
ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल भारत के तीसरे ऐसे बैटर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया है. उनसे पहले सुनील गावस्कर (113) और एमएल जयसिम्हा (101) ने यह कमाल किया था. यशस्वी ने गावस्कर के 113 रन के स्कोर को भी पार कर लिया है. अब यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं.
एक साल में लगा दिए 35 छक्के
यशस्वी जायसवाल 2024 में 35 छक्के लगा चुके हैं. यह टेस्ट मैचों में सबसे अधिक है. कामिंडु मेंडिस 19 छक्कों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. शुभमन गिल 18 छक्के लगाकर तीसरे नंबर पर हैं.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 08:43 IST