17.7 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

‘वो कोई आखिरी नहीं है…’ 8 घंटे की डिमांड पर फूटा फिल्ममेकर का गुस्सा, दीपिका पादुकोण को लिया आड़े हाथ

Must read


Last Updated:

इस साल की शुरुआत में संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण को हटाने के बाद बॉलीवुड में काम और लाइफ बैलेंस पर चर्चा शुरू हो गई. फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने अपनी राय इस मसले पर रखी ह…और पढ़ें

दीपिका पादुकोण की मांग को फिल्ममेकर सुनील दर्शन में गलत बताया है.

हाइलाइट्स

  • दीपिका की काम के 8 घंटे वाली मांग पर भड़के फिल्ममेकर.
  • दीपिका को सुनाई खरी-खरी.
  • ‘अगर 8 घंटे लगातार काम किया, तो निर्माता पैर छू लेगा’.
सुनील दर्शन ने 8 घंटे की शिफ्ट टाइमिंग पर बात करते हुए अपने राय रखी. उन्होंने दीपिका की बात का अवास्तविक करार देते हुए कहा कि अगर कोई अभिनेता 8 घंटे की शिफ्ट की मांग करता है, तो निर्माता को उनसे लिखित में लेना चाहिए कि वे इस समय के दौरान लगातार काम करेंगे.

…तो निर्माता उनके पैर छूकर धन्यवाद कहेगा

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए फिल्ममेकर ने कहा, अगर कोई एक्टर 8 घंटे की शिफ्ट की मांग करता है, तो निर्माता को उनसे लिखित में लेना चाहिए कि वे इस समय के दौरान लगातार काम करेंगे. उन्होंने कहा, अगर कोई एक्ट्रेस सेट पर 8 घंटे के लिए शॉट्स दे रही होंगी. 8 की बजाय 4 घंटे भी शॉट्स देती हैं, तो निर्माता उनके पैर छूकर धन्यवाद कहेगा.’

वह कोई भी आखिरी एक्ट्रेस नहीं है…

फिल्म निर्माता ने आगे दीपिका की मांग को अवास्तविक बताते हुए कहा, मेरा मानना है कि आपको केवल उन लोगों के साथ काम करना चाहिए जो आपकी फिल्म को आपसे ज्यादा प्यार करते हैं. दीपिका पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, एक समय था जब दीपिका इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं. ऐसे कई नए टैलेंट हैं जिन्हें लिया जा सकता है. वह कोई भी आखिरी एक्ट्रेस नहीं है.’

मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास की फिल्म स्पिरिट से दीपिका पादुकोण को हटा दिया था. दीपिका, जो हाल ही में मां बनी हैं, अपने काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने के लिए अपने काम के घंटों को कम करने की कोशिश कर रही हैं. विक्रांत मैसी, रश्मिका मंदाना और अनुराग बासु सहित कई हस्तियों ने चल रही चर्चा के बीच दीपिका का समर्थन किया है.

रश्मिका ने कही थी ये बात

रश्मिका ने हाल ही में मोजो स्टोरी के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, आज पूरी दुनिया फ्लेक्सिबल वर्किंग ऑवर्स की बात कर रही है. यह टीम के बीच आपसी सहमति से तय किया जाना चाहिए. ये सबका व्यक्तिगत फैसला है.’

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

‘वो कोई आखिरी नहीं है…’ 8 घंटे की डिमांड पर फूटा फिल्ममेकर का गुस्सा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article