18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

Article 370 हटने के बाद इतना बदल गया जम्मू-कश्मीर, रोहित शेट्टी ने कैसे की 'सिंघम अगेन' की शूटिंग, जैकी श्रॉफ हुए हैरान

Must read


मुंबई. रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हाल में रोहित शेट्टी और अजय देवगन दोनों ने कश्मीर शेड्यूल पूरा होने के बाद एक-एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो से अजय देवगन का फिल्म से लुक रिवील हुआ. इस वीडियो और दोनों के बयान से फिल्म के प्लॉट का भी पता चला. फिल्म में धारा 370 हटने और आतंकवाद से बाजीराव सिंघम की लड़ाई को दिखाए जाने की संभावना है. पहले वीडियो क्रेज खत्म ही नहीं हुआ था कि रोहित एक और वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में ‘सिंघम अगेन’ की बीटीएस क्लिप और खूबसूरत कश्मीर के नजारे हैं. वीडियो में आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर के हालात को बयां किया गया है. इतना ही नहीं, शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी, अजय देवगन और जैकी श्रॉफ को मिले प्यार को भी कैमरे में कैद किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में SSP बन आतंकवाद को मिटाएगा बाजीराव, ‘सिंघम अगेन’ से रिवील हुआ अजय देवगन का रोल, सेट से फोटो वायरल

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से घाटी का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने ने नए भारत के नए कश्मीर को लेकर अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही रोहित ने वीडियो के जरिए यह भी दिखाने का प्रयास किया है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बा द से क्या-क्या बदला व आए हैं.

एक मिनट 26 सेकंड के इस वीडि यो में रोहित शेट्टी ने बताया कि पहले कश्मीर में आतंकवाद के चलते अशांति रहती थी. इसकी वजह से घाटी में आए दिन कर्फ्यू लगा रहता था और कश्मी र की आवाम डर के चलते अपने घरों में कैद रहते थे. वहां के लोगों की कोई सोशल लाइफ नहीं थी. लेकिन, कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां के लोगों में खुशहा ली आई. नौजवान अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.

सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है ‘सिंघम अगेन’

बता दें कि रोहित शेट्टी ने साल 2011 में अजय देवगन के साथ ‘सिं घम’ फिल्म बनाई थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसके बाद 2014 में इसका दूसरा पार्ट ‘सिंघम रिटर्न्स’ बनाई. यह फिल्म भी  सुपरहिट साबित हुई. वहीं अब 2024 में रोहित शेट्टी सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल ‘सिंघम अगेन’ लेकर आ रहे हैं.

Tags: Ajay Devgn, Article 370, Jaamu kashmir, Rohit shetty





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article