7.9 C
Munich
Friday, September 13, 2024

'मुन्ना भाई 3' बनेगी या नहीं? अरशद वारसी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा- सीक्वल के लिए हैं 3 स्क्रिप्ट, लेकिन…'

Must read


नई दिल्ली. ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में शुमार हैं. इन दोनों मूवीज में संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी छा गई थी. संजय दत्त ने ‘मुन्ना भाई’ की भूमिका निभाकर खूब महफिल लूटी थी. वहीं, सर्किट के रोल में अरशद वारसी छा गए थे. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई भी की थी. पिछले कुछ सालों से फैंस बेसब्री से इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. अब अरशद वारसी ने ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान अरशद वारसी से पूछा गया कि क्या ‘मुन्ना भाई 3’ बन रही है, तो जवाब में एक्टर ने कहा, ‘विधु विनोद चोपड़ा फिल्म को बनाना चाहते हैं, राजू (राजकुमार हिरानी) भी बनाना चाहते हैं, संजू भी काम करता चाहते हैं और मैं भी. पूरा देश यही चाहता है, लेकिन अभी ये फिल्म नहीं बन रही है.’

‘हमने फिल्म को इंटरवल पर छोड़ दिया’
अरशद वारसी ने बताया, ‘राजू के पास सीक्वल के लिए तीन शानदार स्क्रिप्ट हैं, जिनमें कुछ चीजें मिसिंग है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये बन रही है. काफी समय बीत चुका है. मैंने राजू से कहा कि जो कहानी शुरू होती है उसका अंत भी होता है. ऐसा लगता है कि हमने फ्रेंचाइजी को इंटरवल पर छोड़ दिया है. हर कोई बेताब है क्योंकि अभी कहानी खत्म नहीं हुई है. ‘मुन्ना भाई’ सीरीज को खत्म होने की जरूरत है.’

‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में बड़ी सफल रही हैं. (फोटो साभार: IMDb)

वर्क फ्रंट की बात करें तो अरशद वारसी ने कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार के साथ अपनी नई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में अरशद वारसी ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं, दूसरी किस्त में अक्षय कुमार ने अरशद को रिप्लेस किया है और जॉली की भूमिका निभाई. अब तीसरे पार्ट में दोनों सितारे साथ काम कर रहे हैं. ‘जॉली एलएलबी 3’ की स्टार कास्ट से हुमा कुरैशी भी जुड़ गई हैं. इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा सुभाष कपूर ने उठाया है.

Tags: Arshad warsi, Entertainment news., Rajkumar Hirani, Sanjay dutt



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article