Last Updated:
Arjun Kapoor Relationship: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बीच रिश्ता खत्म हो चुका है. हालांकि, अब भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी सिंगल लाइफ को लेकर बात की और बताया कि अकेले …और पढ़ें
मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर ने 8 सालों तक किया था डेट.
हाइलाइट्स
- पिछले साल हुआ था अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप.
- अर्जुन कपूर ने सिंगल लाइफ को बताया फायदेमंद.
- 8 साल तक रिलेशनशिप में थे अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने कई सालों तक मलाइका अरोड़ा को डेट किया. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते थे. हालांकि, अब दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है. पिछले साल ही अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप हुआ. ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने खुलासा किया था कि अब वह सिंगल हैं. इस बीच अर्जुन कपूर ने अपनी सिंगल लाइफ को लेकर बात की और कहा कि अकेले रहना उनके और सभी के लिए काफी फायदेमंद है.
अर्जुन कपूर ने हाल ही में शोशा रील अवॉर्ड्स को होस्ट किया. इस दौरान उन्होंने मजाक में बताया कि अकेले रहना इतना बुरा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आज मैं अकेला ही सही. अकेले से याद आया. मुझे लगता है कि अकेले रहना हम सबके लिए इतना बुरा नहीं है. फायदा हम सबका ही है, क्योंकि मुझे अकेले होस्ट होने के पैसे मिलेंगे और आपको बकवास, मेरा मतलब है कि बातचीत कम सुननी पड़ेंगी, क्योंकि लोगों का अटेंशन टाइम कम हो चुका है.’
8 सालों के बाद दोनों का टूटा रिश्ता
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने साल 2018 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दोनों साथ में वेकेशन एंजॉय करते थे. लगभग 8 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. उस दौरान कई फैंस को विश्वास था कि वे शादी कर लेंगे. खैर, ऐसा नहीं हो पाया. साल 2024 में दोनों के अलग होने की खबरें आईं. अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान बताया कि अब वह सिंगल हैं.
ब्रेकअप के बाद भी है अच्छी बॉन्डिंग
ब्रेकअप होने के बाद भी अर्जुन और मलाइका के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. फरवरी में अर्जुन, मलाइका के टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर’ में नजर आए थे. वह अपनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का प्रमोशन करने के लिए रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ पहुंचे थे. शो में मलाइका का डांस परफॉर्मेंस देखकर अर्जुन हैरान रह गए थे. जब उनसे मलाइका की परफॉर्मेंस पर कुछ कहने के लिए कहा गया, तो वह बोले कि ‘मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से, मैं अभी भी चुप रहना चाहता हूं’. यह सुनकर मलाइका अरोड़ा की हंसी छूट पड़ी थी.
हीरो पर चढ़ा रीमेक का चस्का, कैमरा थाम बड़े पर्दे पर हूबहू उतार दी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर डूबे 100 करोड़
‘नो एंट्री 2’ में नजर आएंगे अर्जुन कपूर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को पिछली बार ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म में देखा गया था. वैसे यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. अब अर्जुन ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में नजर आएंगे, जिसे उनके पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी लीड किरदारों में होंगे. यह फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज हो सकती है.