16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

‘बॉलीवुड सिर्फ 500-600 करोड़ कमाना चाहता है, अच्छी फिल्में नहीं…’ फिल्ममेकर्स पर अनुराग कश्यप ने लगाया गंभीर आरोप

Must read


नई दिल्ली. अनुराग कश्यप फिल्म इंडस्ट्री के उन चंद सितारों में शामिल हैं जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. ये फिल्ममेकर कई बार इंडस्ट्री में कम होती क्रिएटिविटी पर अपनी राय रख चुके हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक बार फिर अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सिर्फ पैसे कमाने पर ध्यान दिया जा रहा, अच्छी कहानी कहने पर जोर नहीं दिया जा रहा है.  

‘ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा’ को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में क्रिएटिव क्राइसिस है. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म की कमर्शियल सफलता के बाद कहानी पर उसका असर पड़ता है. फिल्ममेकर कहते हैं, ‘मैंने अक्सर देखा है कि फिल्म की कमर्शियल सफलता नुक्सान ज्यादा और फायदा कम करती है. जब ‘सैराट’ ने 100 करोड़ कमाए थे, तो मैंने मेरे दोस्त और फिल्म निर्देशक नागराज मंजुले को कहा था कि देखना अब मराठी फिल्में खत्म हो जाएंगी’.

‘कमाई से इंडस्ट्री को फायदा नहीं…’
निर्देशक के मुताबिक जब कोई फिल्म बहुत अच्छी कमाई करती है, तो सभी फिल्ममेकर कहानी की क्वालिटी छोड़ फिल्म की कमाई पर जोर देना शुरू कर देते हैं. अनुराग कश्यप आगे कहते हैं, ‘हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ समस्या ये है कि अब सब अच्छी फिल्में बनाने की जगह बस 500-600 करोड़ कमाना चाहते हैं. उसके लिए आपको पहले अपनी फिल्मों से अनन्या करना पड़ता और अपनी कहानी को कुर्बान करना पड़ता है’.

हिंदी फिल्मों पर लगाया कॉपी का आरोप
फिल्ममेकर आगे कहते हैं, ‘अब हर कोई पैन इंडिया फिल्म बनाना चाहता है. आप 10 पैन इंडिया फिल्में देखो, आप नोटिस करोगे कि सभी फिल्में एक जैसी हैं. इससे फिल्म इंडस्ट्री को कभी फायदा नहीं होता है. एक-दो फिल्में बहुत अच्छा करेंगी और फिर सब इसको कॉपी करेंगे और फिर देखते-देखते सबकुछ फ्लॉप हो जाएगा’.

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज दी हैं. उन्होंने ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

Tags: Anurag Kashyap, Bollywood films, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article