2.8 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

फिल्म की चल रही थी शूटिंग, स्मिता पाटिल को एक्टर ने जड़ दिया था तमाचा, सेट पर फूट-फूटकर रोई थी हीरोइन

Must read


नई दिल्ली. अमोल पालेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं. हाल ही में अमोल पालेकर अपनी फिल्म ‘भूमिका’ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन के लिए उन्हें डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने स्मिता पाटिल को बिना बताए थप्पड़ मारने के लिए कहा था. शुरुआत में उन्होंने मना कर दिया था, लेकिन बाद में वह ऐसा करने के लिए मन मारकर तैयार हो गए थे.

The Lallantop के साथ इंटरव्यू के दौरान अमोल पालेकर ने ‘भूमिका’ फिल्म के थप्पड़ वाले सीन को लेकर बात की. उन्होंने बताया, ‘श्याम बेनेगल ने कहा कि मुझे स्मिता पाटिल को बिना बताए थप्पड़ मारना है. मैं बोला कि नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकता. मैंने कुछ भी ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके लिए रिहर्सल नहीं किया गया हो. आपके को-स्टार्स को पता होना चाहिए कि आप क्या करने वाले हैं. उनके बिना जानकारी के कुछ भी करना मेरे हिसाब से गलत है और इसलिए मैं ऐसा नहीं करता.’

अमोल पालेकर ने कर दिया था मना
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एक महिला पर हाथ कैसे उठा सकता हूं? मैं टूट गया था. मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा नहीं किया और मैं कभी भी ऐसा नहीं करूंगा.’ हालांकि, बाद में श्याम बेनेगल के कहने पर अमोल पालेकर तैयार हो गए थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने स्मिता पाटिल को थप्पड़ मारा तो सेट पर पूरा माहौल गर्म हो गया था.

अमोल पालेकर ने सालों बाद सुनाया किस्सा.

स्मिता पाटिल को जड़ दिया था तमाचा
अमोल पालेकर ने बताया कि स्मिता हैरान और बहुत नाराज हो गई थीं. उनके चेहरे पर अविश्वास और गुस्से के एक्सप्रेशंस कैमरे में कैद हो गए. उन्होंने कहा, ‘शॉट शुरू हुआ और स्मिता ने एक्टिंग शुरू की. मैंने उसका हाथ पकड़ा और थप्पड़ मार दिया. स्मिता के चेहरे का एक्सप्रेशन बदलता गया. वह यकीन नहीं कर पा रही थी कि मैंने उन्हें थप्पड़ मारा है. उन्हें अपमानित से लेकर गुस्सा महसूस हुआ. कैमरे में उनके सभी हाव-भाव कैद हो रहे थे. मैं भी उन्हें देखता रहा, मैं सब कुछ भूल गया. मुझे नहीं पता था कि मैं अब कैसे रिएक्ट करूं.’

Pushpa 2 के शोर के बीच BLOCKBUSTER का बजा डंका, OTT पर फिल्म की धमक, अचानक से करने लगी ट्रेंड

साल 1997 में रिलीज हुई थी ‘भूमिका’
उस सीन को शूट करने के बाद अमोल पालेकर ने स्मिता पाटिल से माफी मांगी थी. एक्टर ने बताया, ‘श्याम बेनेगल ने फिर कट कहा और मैं सबसे पहले स्मिता के पास गया और उन्हें गले लगा लिया. उसके बाद मैंने उनसे माफी मांगी. फिर हम दोनों बहुत रोए.’ मालूम हो कि ‘भूमिका’ फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन श्याम बेनेगल ने किया था. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी और सुलभा देशपांडे ने भी अहम किरदारों में दिखे थे.

Tags: Amol Palekar, Bollywood news, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article