7.6 C
Munich
Thursday, January 2, 2025

अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- 'चले भैया…'

Must read


नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी के आम किस्से सुनाते रहे हैं, लेकिन ज्यादा संवेदनशील मसलों पर बयान देने से बचते रहे हैं, लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर अपने दिल का हाल बयां कर देते हैं. मेगास्टार का एक कमेंट नेटिजेंस का ध्यान खींच रहा है, जो उनके बेटे-बहू के तलाक की अफवाहों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. मेगास्टार का क्रिप्टिक पोस्ट पहली नजर में ‘सोने’ से जुड़ा लगता है, पर लोग इसके कई अर्थ निकाल रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने बुधवार 23 अक्टूबर की देर रात सोशल मीडिया पर आए और लिखा, ‘टी 5172- चले भैया.’ कुछ फैंस को लग रहा है कि वे उन्हें अपने अंदाज में गुड नाइट कह रहे हैं. मेगास्टार का पोस्ट बेटे अभिषेक बच्चन को उनकी अगली फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ पर बधाई संदेश के कुछ घंटों बाद आया है. अभिषेक बच्चन ने बुधवार को अपनी फिल्म की टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘हम ऐसे एक व्यक्ति के बारे में जानते हैं, जिसके लिए बातें करना जिंदगी है. यह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो जिंदगी के अच्छे पक्ष पर ध्यान देता है. फिर कैसी भी मुसीबतें आएं. ऐसे शख्स को टैग करो, जो बातचीत करने के लिए जीता है.’

(फोटो साभार: X@SrBachchan)

ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी को हुए 17 साल
अमिताभ बच्चन ने बेटे की पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा, ‘ओह वाह. ग्रेट अभिषेक…यह प्यार देखने के लिए बेताब हूं.’ फिल्म शूजित सरकार ने डायरेक्ट की है, जिन्होंने बिग बी के साथ कई फिल्में की हैं. इनमें ‘पीकू’, ‘पिंक’, ‘गुलाबो सिताबो’ शामिल है. इस बीच, बच्चन परिवार अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक पर चुप्पी साधे रहे. दोनों सितारे बीते कई महीनों से तलाक की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में हैं. दोनों की शादी को 17 साल हो गए हैं.

ऐश्वर्या-अभिषेक के फैंस लगा रहे कयास
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की अफवाहें तब शुरू हुई थी, जब वे बच्चन परिवार के बगैर अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं. वे अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ दिखी थीं. अभिषेक ने एक ‘तलाक’ से जुड़ी पोस्ट को लाइक करके अफवाहों को बढ़ावा दिया. एक्टर्स को बाद में अलग-अलग स्पॉट किया गया. वे ‘SIIMA’ अवॉर्ड में भी अभिषेक बच्चन के बिना पहुंची थीं. उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड से नवाजा गया था. आराध्या बच्चन ने मां के लिए चीयर किया, मगर बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ नहीं की. इससे फैंस को लगने लगा था कि बच्चन परिवार में खटपट है.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Amitabh bachchan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article