20.3 C
Munich
Monday, July 14, 2025

अमिताभ बच्चन की फिल्म, घमंड में चूर डायरेक्टर की मनमानी के चलते हुई फ्लॉप, लोगों ने वापस मांग लिए थे टिकट के पैसे

Must read


Last Updated:

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 2018 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसकी रिजीज के बाद थिएटर खाली पड़े थे. हद तो तब हुई जब ऑडियंस ने टिकट के पैसे तक …और पढ़ें

अमिताभ की फ्लॉप फिल्म

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई.
  • आमिर खान ने फिल्म की स्क्रिप्ट को कमजोर बताया.
  • दर्शकों ने टिकट के पैसे वापस मांग लिए थे.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन की वो महाफ्लॉप फिल्म, जिसमें आमिर खान ने निभाया था लीड रोल. फिल्म ने जब सिनेमाघरों में दस्तक दी तो, पहले दिन तो दर्शकों ने थिएटर का रुख किया. लेकिन उसके बाद थिएटर में सन्नाटा पसरा रहा. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. आमिर के समझाने के बाद भी डायरेक्टर ने इस फिल्म के जरिए करोड़ों डुबा दिए थे.

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की वो फिल्म है साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा लेकर आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका नजर आए. आमिर ने सालों बाद फिल्म पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें फिल्म पर कभी भरोसा नहीं था और उन्होंने रिलीज से कई महीने पहले ही मेकर्स को चेताने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई.

चौकीदार से बना सुपरस्टार, 1 गाने में एक्ट्रेस संग दिया ऐसा बोल्ड सीन, थिएटर में नजरें नहीं मिला पा रहे थे लोग

दूसरे दिन दर्शकों ने दिखा दिया था आइना

यह फिल्म अपने वक्त की सबसे महंगी और चर्चित फिल्मों में से एक थी. दीवाली के मौके पर रिलीज होने का भी इसे कोई फायदा नहीं मिला था. आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारे, भव्य सेट और भारी भरकम बजट, सब कुछ इसे एक ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए तैयार था. पहले दिन इसने रिकॉर्डतोड़ ₹50.75 करोड़ की कमाई भी की. लेकिन इसके बावजूद, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया.

आमिर को था फ्लॉप होने का अहसास

जी म्यूज़िक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आमिर ने खुलासा किया कि उन्हें खुद फिल्म अच्छी नहीं लगी थी. उन्होंने कहा, जब ठग्स बनी, तो मुझे खुद फिल्म पसंद नहीं आई. अब कई साल बीत चुके हैं और मैं आदित्य चोपड़ा और विजय कृष्ण आचार्य का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन कभी-कभी क्रिएटिव डिफरेंसेस हो जाते हैं. जब फिल्म बनी थी, तो आदित्य और विक्टर को वो अच्छी लग रही थी, लेकिन मुझे बिल्कुल नहीं.

worst action adventure movie, thugs of hindostan, 310 cr worst action adventure movie , why thugs of hindostan became disaster, amitabh bachchan, aamir khan, katrina kaif, thugs of hindostan on OTT, how can watch thugs of hindostan free, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, डिजास्टर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
अमिताभ की इस फिल्म को लोगों ने नकार दिया था

8 महीने तक समझाते रहे आमिर

आमिर ने बताया कि फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी स्क्रिप्ट थी. उन्होंने इसे लेकर लगातार प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य से बात करने की कोशिश की.मुझे लगा कि हमने राइटिंग में स्ट्रक्चरली गलती कर दी है. मैंने करीब 8 महीने तक उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें लगता था कि फिल्म अच्छी है. आखिरकार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की मर्जी ही मानी जाती है, तो मैंने उनकी बात मान ली और फिल्म फ्लॉप हो गई.

बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे थे. यह पहली बार था जब आमिर और बिग बी एक साथ स्क्रीन पर नजर आए. फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था. फिर भी फ्लॉप साबित हुई थी.फिल्म का रिव्यू देते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने टिकट के पैसे तक वापस मांग लिए थे.

homeentertainment

अमिताभ बच्चन की फिल्म, घमंड में चूर डायरेक्टर की मनमानी के चलते हुई फ्लॉप



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article