0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

धूम मचा रहा 'पुष्पा 2' का नया गाना KISSIK, 'ऊ अंटवा' से हो रही तुलना, अल्लू अर्जुन संग छाईं श्रीलीला

Must read



नई दिल्ली: फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर कुछ दिनों पहले पटना में रिलीज हुआ था, जिसने पूरे देश में मौजूद दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी है. दर्शकों के रोमांच और बेसब्री के बीच फिल्म का नया गाना ‘किसिक’ रिलीज हो गया है. नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर तहलका मचा दिया है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ का किसिक गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. यह उम्मीद से भी बेहतर है. कहना होगा कि इस जबरदस्त गाने में श्रीलीला ने अपने स्टनिंग चार्म, बोल्ड एनर्जी और खूबसूरत लेकिन दमदार डांस मूव्स से सबको इंप्रेस किया है. वहीं, आइकॉनिक स्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पराज के रूप में अपनी जबरदस्त एनर्जी और स्टाइल के साथ लौटे हैं. गाने का इंपैक्ट देखकर लगता है कि यह ‘ऊ अंटवा’ को कड़ी टक्कर देगी. लोग म्यूजिक वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘पुष्पा 2 का एल्बम पुष्पा 1 के एल्बम को हरा नहीं पाएगा.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘किसिक फायर है और ऊं अंटवा वाइल्ड फायर.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘किसिक अगर नेशनल सॉन्ग है, तो ऊ अंटवा इंटरनेशनल सॉन्ग.’ चौथा यूजर कहता है, ‘किसिक गाना ठीक है, लेकिन ऊ अंटवा एक इमोशन है.’

कल मेकर्स ने किसिक गाने का टीजर रिलीज किया था, जिससे लगा कि कुछ बहुत खास आने वाला है. शानदार ट्रेलर के बाद गाना फिल्म का एक और बड़ा धमाका है, जो रिलीज के लिए एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है. फिल्म का निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है. फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है.

FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 23:00 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article